Page Loader
एंड्रॉयड 14 में मिलेगा बड़ा अपग्रेड, वेबकैम के रूप में कर सकेंगे स्मार्टफोन का उपयोग
एंड्रॉयड 14 OS की घोषणा इस साल अगस्त या सितंबर में होने की उम्मीद है

एंड्रॉयड 14 में मिलेगा बड़ा अपग्रेड, वेबकैम के रूप में कर सकेंगे स्मार्टफोन का उपयोग

Feb 03, 2023
03:10 pm

क्या है खबर?

एंड्रॉयड 13 के मुकाबले यूजर्स को एंड्रॉयड 14 में ज्यादा बड़ा अपग्रेड प्राप्त हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंड्रॉयड 14 में यूजर्स को DeviceAsWebcam नामक एक फीचर मिल सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग अपने कंप्यूटर के लिए वेबकैम के रूप में कर सकेंगे। बता दें, यूजर्स फोन को वेबकैम के रूप में विभिन्न उपकरणों के साथ उपयोग कर सकेंगे। ऐपल के कंटिन्यूटी कैमरा के विपरीत इस पर कोई पाबंदी नहीं होगा।

फायदा

क्या होगा फायदा?

एंड्रॉयड 14 में DeviceAsWebcam फीचर मिलने से यूजर्स के लिए कंप्यूटर पर वीडियो चैट करना आसान हो जाएगा। फोन को वेबकैम के रूप में इस्तेमाल करने का फीचर आईफोन XR और बाद के वर्जन पर पहले से उपलब्ध है। हालांकि, ऐपल का कंटिन्यूटी कैमरा केवल iOS और macOS उपकरणों के बीच काम और केवल iOS 16 को सपोर्ट करता है। एंड्रॉयड 14 OS की घोषणा अगस्त या सितंबर में होने की उम्मीद है।