Page Loader
व्हाट्सऐप का नया फीचर: अब डेट के जरिये सर्च कर सकेंगे खास मैसेज, जानिए कैसे
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नवीनतम 23.1.75 अपडेट रोल आउट कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप का नया फीचर: अब डेट के जरिये सर्च कर सकेंगे खास मैसेज, जानिए कैसे

Jan 25, 2023
10:01 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए नवीनतम 23.1.75 अपडेट रोल आउट कर रही है। नए अपडेट में व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए 'सर्च बाय डेट' फीचर लेकर आई है। इस फीचर के तहत यूजर्स अब कैलेंडर के जरिए एक निश्चित डेट पर जाकर किसी खास मैसेज को सर्च कर सकेंगे। सर्च बाय डेट फीचर के अतिरिक्त व्हाट्सऐप के नए अपडेट में सेल्फ मैसेज फीचर और ड्रैग एंड ड्रॉप टू शेयर इमेज फीचर शामिल है।

जानकारी

व्हाट्सऐप सर्च बाय डेट फीचर का उपयोग कैसे करें?

सर्च बाय डेट फीचर का उपयोग करने के लिए व्हाट्सऐप ओपन करें और वह चैट विंडो खोलें, जिसमें आप किसी खास डेट से मैसेज सर्च करना चाहते हैं। अब सर्च मैसेज पर टैप करें और दाहिने कोने में दिख रहे कैलेंडर आइकन पर टैप करें। यहां वर्ष और महीना चुनें, जिसे आप मैसेज सर्च करने के लिए स्क्रॉल करना चाहते हैं। अब 'जंप टू डेट' पर टैप करें और अब व्हाट्सऐप आपको चयनित डेट से खास मैसेज पर ले जाएगा।