व्हाट्सऐप जल्द लाएगी नए डिजाइन वाला की-बोर्ड, यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप समय-समय पर अपडेट के जरिए यूजर्स को नए फीचर्स देता रहता है।
बीते कुछ महीनों में नए फीचर्स पर काफी तेजी काम कर रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए नया अपडेट रोलआउट किया है।
अपडेट के तहत एंड्रॉयड यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप एक नए डिजाइन वाले की-बोर्ड पर काम कर रहा है। नए की-बोर्ड पर काम जारी है और कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ये उपलब्ध भी है।
उपलब्ध
नए अटैचमेंट मीनू पर भी जारी है काम
व्हाट्सऐप का नया की-बोर्ड जल्द ही बाकी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
व्हाट्सऐप एक नए अटैचमेंट पर भी काम कर रहा है। फिर से डिजाइन किया गया अटैचमेंट मीनू ज्यादा साफ इंटरफेस के साथ आता है।
इसे यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।
व्हाट्सऐप वेबबीटा इंफो ने अपनी रिपोर्ट में नए की-बोर्ड का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है कि व्हाट्सऐप का नया की-बोर्ड कैसा होगा।
इमोजी
नए की-बोर्ड से इमोजी यूजर्स को हो सकती है कठिनाई
मौजूदा की-बोर्ड की तुलना में फिर से डिजाइन किए गए वर्जन के सेलेक्शन बार (जो इमोजी आइकन पर टैप करने के बाद दिखाई देता है) को नीचे से ऊपर ले जाया गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि नया ले आउट उस बार को भी हटा सकता है जिसके जरिए यूजर्स इमोजी की विभिन्न कैटेगरी तक पहुंचते हैं।
इस बार को हटाने से उन यूजर्स को ज्यादा स्क्रॉल करना पड़ सकता है जो इमोजी का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
सपोर्ट
5.0 से नीचे के एंड्रॉयड वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा नया अपडेट
व्हाट्सऐप के नए अपडेट के बारे में पता चलता है कि ये 5.0 से नीचे वाले एंड्रॉयड वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा।
कुछ यूजर्स व्हाट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट इंस्टाल करने के बाद स्प्लैश स्क्रीन जैसी समस्या का भी सामना कर सकते हैं। कुछ लोगों को व्हाट्सऐप का लोगो सामान्य से थोड़ा ज्यादा बड़ा दिख सकता है।
हालांकि, इसे एक बग माना जा रहा है जिसे व्हाट्सऐप द्वारा जल्द ठीक किए जाने की उम्मीद है।
टूल
iOS यूजर्स को मिलने वाले हैं ये फीचर
व्हाट्सऐप ने iOS यूजर्स के लिए ड्रॉइंग टूल के लिए नया टेक्स्ट एडिटर भी जारी किया है। हालांकि, यह भी अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है।
व्हाट्सऐप अपने iOS प्लेटफॉर्म के लिए स्टिकर बनाने वाला टूल भी रोलआउट कर रही है।
इस नए फीचर के जरिए आईफोन और आईपैड यूजर्स अब बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद के व्हाट्सऐप के जरिए ही तस्वीरों से स्टिकर बना सकेंगे।