व्हाट्सऐप पर और आसानी से बता सकेंगे अपनी फीलिंग, कंपनी नए फीचर पर रही काम
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नए 'वीडियो मैसेज' फीचर पर काम कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर के साथ यूजर्स कैमरा बटन दबाकर 60 सेकंड तक के शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करने और उसे अपने कॉन्टैक्ट्स को आसानी से भेजने में सक्षम होंगे।
यह फीचर वॉइस नोट्स मैसेज फीचर के समान काम करता है। कंपनी इस फीचर पर फिलहाल काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे सभी iOS यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
सुरक्षा
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे वीडियो मैसेज
वीडियो मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे, इसका मतलब है कि आपने जिसको मैसेज भेजा है, उसके अलावा कोई भी आपके द्वारा शेयर किए गए वीडियो मैसेज को नहीं देख सकता है।
इसके अलावा अतिरिक्त गोपनीयता के लिए वीडियो मैसेज को अन्य कन्वर्सेशन में सेव या फॉरवर्ड करना संभव नहीं होगा।
यह मैसेज निश्चित रूप से फीलिंग्स और इमोशन्स को केवल एक वॉइस मैसेज या टेक्स्ट से बेहतर ढंग से व्यक्त करने में मदद कर सकता है।