
स्मार्ट टीवी ऑनलाइन खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
क्या है खबर?
रेफ्रिजरेटर हो या स्मार्ट टीवी, अब सब कुछ घर बैठे खरीदना बहुत आसान हो गया है।
अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर कुछ ही मिनटों में ऑर्डर हो जाता है, लेकिन स्मार्ट टीवी जैसी चीजों को खरीदते समय थोड़ी सतर्कता जरूरी है।
स्मार्ट टीवी जैसे उपकरण सस्ते नहीं होते और हमें इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल करना होता है, इसलिए जरूरी है कि सही जानकारी लेकर ही फैसला लिया जाए।
स्क्रीन साइज
स्क्रीन साइज और रेजोल्यूशन की करें जांच
ऑनलाइन या ऑफलाइन स्मार्ट टीवी खरीदते समय सबसे पहले स्क्रीन साइज और रेजोल्यूशन को जरूर देखें। अपने कमरे की साइज के हिसाब से 32, 43 या 55 इंच का टीवी चुनें।
आजकल फुल HD और 4K टीवी आम हो गए हैं, लेकिन अगर आपका बजट थोड़ा अच्छा है तो 4K टीवी ज्यादा बेहतर अनुभव देता है।
ज्यादा पिक्सल मतलब ज्यादा साफ तस्वीर, जिससे देखने में आंखों को भी आराम मिलता है।
फीचर्स
स्मार्ट फीचर्स और कनेक्टिविटी देखें
कभी भी सिर्फ ब्रांड देखकर टीवी न खरीदें, उसमें दिए गए सभी फीचर्स पर भी जरुर ध्यान दें।
देखें कि उसमें एंड्रॉयड या स्मार्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है या नहीं, क्या वो यूट्यूब, नेटफ्लिक्स जैसे ऐप सपोर्ट करता है।
इसके साथ ही, वाई-फाई, ब्लूटूथ, HDMI और USB पोर्ट जैसे कनेक्शन ऑप्शन भी जरूरी हैं, ताकि आप मोबाइल या लैपटॉप भी आसानी से जोड़ सकें और टीवी का पूरा फायदा उठा सकें।
रिव्यू
रिव्यू और वारंटी की जानकारी जरूर लें
ऑनलाइन टीवी खरीदने से पहले यूजर रिव्यू जरूर पढ़ें। इससे आपको उस मॉडल की अच्छाई और कमियां दोनों का पता चलता है।
इसके साथ ही, ब्रांड की वारंटी और सर्विस सेंटर की उपलब्धता भी जांचें। अगर टीवी में कोई खराबी आती है तो यह जानना जरूरी है कि उसकी जल्दी मरम्मत हो सकेगी या नहीं।
अच्छे डिस्काउंट के चक्कर में लोकल या अनजाने ब्रांड से दूर रहें, नहीं तो आपका पैसा बर्बाद हो सकता है।