रेडमी मैक्स 86-इंच अल्ट्रा HD TV 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च, जानें कीमत
क्या है खबर?
शाओमी ने रेडमी K40 सीरीज के स्मार्टफोन्स के साथ चीन में रेडमी मैक्स 86-इंच अल्ट्रा HD TV भी लॉन्च किया है।
चाइनीज टेक ब्रैंड की ओर से वैल्यू-फॉर-मनी और अफॉर्डेबल सेगमेंट में कई टीवी लॉन्च किए जा चुके हैं लेकिन नया टीवी प्रीमियम सेगमेंट में उतारा गया है।
120Hz रिफ्रेश रेट वाले रेडमी मैक्स अल्ट्रा HD (4K) टीवी फिलहाल केवल चीन में खरीदा जा सकता है और रेडमी ब्रैंडिंग के साथ भारत में कंपनी नए टीवी नहीं लेकर आई है।
कीमत
इतनी रखी गई नए 4K टीवी की कीमत
रेडमी मैक्स 86-इंच अल्ट्रा HD टीवी को केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा गया है और कंपनी की वेबसाइट पर 100 युआन (करीब 1,100 रुपये) देकर खरीदा जा सकता है।
86-इंच के बड़े डिस्प्ले वाले इस टीवी की कीमत चीन में 7,999 युआन (करीब 91,000 रुपये) रखी गई है।
भारत में शाओमी ने इतने बड़े डिस्प्ले वाला कोई टीवी अब तक लॉन्च नहीं किया है और यहां कंपनी का फोकस Mi ब्रैंडिंग के साथ अफॉर्डेबल टीवी लाने पर है।
डिस्प्ले
नेक्स्ट-जेन गेमर्स के लिए 120Hz डिस्प्ले
रेडमी मैक्स 86-इंच टीवी में LED-बैकलिट LCD स्क्रीन मिलती है, जिसके साथ अल्ट्रा HD (3840x2160 पिक्सल) रेजॉल्यूशन दिया गया है।
इसमें मिलने वाले HDR सपोर्ट के अंदर HLG, HDR10, HDR10+ और डॉल्बी विजन सभी आते हैं।
गेमिंग के शौकीन यूजर्स को कंसोल की मदद से इसपर बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस मिले, इसके लिए 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन HDMI (एक HDMI 2.1 समेत) दिए गए हैं।
ऑडियो
कई साउंड फॉरमेट्स का सपोर्ट
रेडमी के नए टीवी में कई साउंड फॉरमेट्स का सपोर्ट दिया गया है और यह डॉल्बी एटमॉस से लेकर DTS-HD को सपोर्ट करता है।
रेडमी मैक्स 86-इंच टीवी का रेटेड साउंड आउटपुट 25W है।
नए टीवी में क्वॉड-कोर CPU दिया गया है और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 2GB रैम मिलती है।
चीन में शाओमी के टेलीविजन्स की तरह इसमें MIUI फॉर TV 3.0 सॉफ्टवेयर दिया गया है और ऑटो लो-लेटेंसी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
भारतीय मार्केट
भारत में Mi QLED TV 4K खरीदने का विकल्प
शाओमी की ओर से भारत में लेटेस्ट टीवी के तौर पर Mi QLED TV 4K 55-इंच स्क्रीन साइज के साथ दिसंबर, 2021 में लॉन्च किया गया है।
इस स्मार्ट टीवी में 55 इंच अल्ट्रा-HD (3840x2160 पिक्सल) रेजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ 30W का ऑडियो आउटपुट छह स्पीकर्स की मदद से मिलता है।
टीवी में मीडियाटेक MTK9611 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है और इसकी कीमत 54,999 रुपये रखी गई है।