75 इंच की 4K डिस्प्ले वाला शाओमी Mi TV Q1 लॉन्च, जानें कीमत
क्या है खबर?
चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने अपनी मौजूदा स्मार्ट टीवी रेंज में नया डिवाइस शामिल करते हुए Mi TV Q1 लॉन्च कर दिया है।
75 इंच डिस्प्ले वाले इस टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट वाले HDR+ पैनल, 2GB रैम और बेहद पतले बेजल्स वाली मेटल इनकेस्ड बॉडी जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
Mi TV Q1 को कंपनी 1,299 यूरो (करीब 1,14,145 रुपये) कीमत पर लिमिटेड मार्केट्स में लेकर आई है और इसकी सेल मार्च महीने में शुरू होगी।
डिस्प्ले
178 डिग्री व्यूइंग ऐंगल वाला डिस्प्ले
नए Mi TV Q1 में 75 इंच का QLED 4K UHD पैनल दिया गया है और यह 3840x2160 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन के साथ आता है।
वाइड विजिबिलिटी के लिए इसमें 178 डिग्री व्यूइंग ऐपल मिलता है और खास क्वॉन्टम डॉट टेक्नोलॉजी दी गई है।
डिस्प्ले में NTSC कलर रेंज 1.07 अरब कलर वेरिएशंस, फुल एरे डायनमिक लोकल डिमिंग वाले 192 जोन्स और 1,024 अलग-अलग कलर शेड्स मिलते हैं।
नया टीवी डॉल्बी विजन और HDR 10+ सपोर्ट देता है।
ऑडियो
30W स्टीरियो स्पीकर सिस्टम
नए टीवी में बेहतरीन ऑडियो अनुभव के लिए 30W स्टीरियो स्पीकर सिस्टम दिया गया है, जिसमें दो ट्वीटर्स और चार वूफर्स शामिल हैं।
स्पीकर सिस्टम को भी डॉल्बी ऑडियो और DTS-HD सपोर्ट दिया गया है।
इसमें 1.5GHz मीडियाटेक MT9611 प्रोसेसर दिया गया है, जो माली G52 P2 GPU, 2GB रैम और 32GB नेटिव स्टोरेज के साथ आता है।
एंड्रॉयड 10 OS वाले इस टीवी में बिल्ट-इन माइक्रोफोन और गूगल असिस्टेंट/अलेक्सा वॉइस कमांड्स का हैंड्स-फ्री कंट्रोल मिलता है।
कनेक्टिविटी
बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का सपोर्ट
कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो Mi TV Q1 75 इंच में वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, एक HDMI 2.1 पोर्ट, दो HDMI 2.0 पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स, S/PDIF और 3.5mm हेडफोन जैक के अलावा ईथरनेट का विकल्प मिलता है।
Mi स्मार्ट टीवी रेंज के मौजूदा डिवाइसेज की तरह इसमें भी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट दिया गया है।
बड़ी स्क्रीन पर बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस की उम्मीद करने वाले यूजर्स के लिए कंपनी इसमें लो-लेटेंसी मोड लेकर आई है।
जानकारी
OTT कंटेंट के लिए डेडिकेटेड बटन
नए स्मार्ट टीवी में OTT ऐप्स तो मिलती ही हैं, इसके साथ आने वाले Mi वॉइस रिमोट में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के लिए डेडिकेटेड बटन्स दिए गए हैं। लोकल टीवी स्टेशन ब्रॉडकास्ट के लिए इसमें बिल्ट-इन डिजिटल ट्यूनर भी दिया गया है।