बदला जा सकेगा LG टीवी का स्क्रीन साइज, लिया एक्सटेंडेबल OLED का पेटेंट
क्या है खबर?
टेक ब्रैंड LG अपने स्मार्टफोन बिजनेस को पूरी तरह बंद करने की योजना बना रही है लेकिन स्मार्ट टीवी मार्केट में नए प्रोडक्ट्स पर काम जारी है।
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि LG अपने स्मार्ट टीवी मॉडल्स के लिए रोलेबल से लेकर ट्रांसपैरेंट डिस्प्ले तक विकल्प तलाश रही है।
साउथ कोरियन कंपनी ने अब एक नए टीवी का पेटेंट लिया है, जिसका OLED डिस्प्ले छोटा या बड़ा किया जा सकता है।
पेटेंट
ट्रांसपैरेंट डिस्प्ले वाले टीवी जैसा डिजाइन
नए LG टीवी का पेटेंट 1 सितंबर, 2020 को स्टेट इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस ऑफ चाइना में फाइल किया गया था और इसे 26 फरवरी, 2021 को मंजूरी मिली है।
पेटेंट में सामने आए टीवी का डिजाइन कंपनी के रोलेबल और ट्रांसपैरेंट टीवी मॉडल्स के डिजाइन से मिलता-जुलता है।
एक्सपैंडेबल डिस्प्ले वाले टीवी में दो प्रमुख हिस्से हैं, जिनमें एक होस्ट और एक बेस शामिल है।
डिस्प्ले को बेस के अंदर कर इसका साइज बदला जा सकता है।
रेंडर्स
दिखाया गया चौकोर डिजाइन
सामने आए पेटेंट के आधार पर LetsGoDigital ने एक्सपैंडेबल डिस्प्ले वाले टीवी के रेंडर्स तैयार किए हैं।
इन रेंडर्स के आधार पर सामने आया है कि इस पूरे टीवी का डिजाइन चौकोर है, जिसके आधे हिस्से में बेस और बाकी आधे में डिस्प्ले दिख रहा है।
जरूरत के हिसाब से इस डिस्प्ले की ऊंचाई घटाई या बढ़ाई जा सकती है।
इस्तेमाल ना होने की स्थिति में टीवी का पूरा डिस्प्ले बेस के अंदर चला जाता है।
विकल्प
काम आएगा डिस्प्ले का छोटा हिस्सा
एक्सपैंडेबल OLED डिस्प्ले वाले टीवी के बेस में एक कटआउट भी दिया गया है।
जब टीवी डिस्प्ले पूरी तरह बेस के अंदर चला जाता है, तो इस कटआउट के जरिए डिस्प्ले का छोटा हिस्सा दिखने लगता है।
इसका इस्तेमाल डेट और टाइम देखने, म्यूजिक कंट्रोल्स और बाकी सेकेंडरी जानकारी दिखाने के लिए किया जाएगा।
LG प्रीमियम मार्केट में नए कॉन्सेप्ट वाले टीवी अगले कुछ साल में लेकर आ सकती है।
ट्रांसपैरेंट टीवी
CES 2021 में पेश किया था ट्रांसपैरेंट टीवी
कंपनी बीते दिनों कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2021 के दौरान 55 इंच ट्रांसपैरेंट OLED डिस्प्ले वाला टीवी लेकर आई है।
यह टीवी बेस के अंदर चला जाता था लेकिन इसका एक हिस्सा बाहर निकला रहता था, जिसे सेकेंडरी डिस्प्ले के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
नया कॉन्सेप्ट और पेटेंट डिजाइन इसके मुकाबले ज्यादा ड्यूरेबल लग रहा है।
इस कॉन्सेप्ट के साथ कंपनी चुनिंदा अफॉर्डेबल मॉडल लाने पर भी काम कर सकती है।