LOADING...
अपना नया 2021 टीवी लाइनअप लेकर आई LG, मिले कई खास फीचर्स

अपना नया 2021 टीवी लाइनअप लेकर आई LG, मिले कई खास फीचर्स

Feb 16, 2021
05:54 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड LG ने अपने 2021 टीवी लाइनअप के ग्लोबल रोलआउट की घोषणा कर दी है और नए फीचर्स के साथ ढेरों टीवी मॉडल्स लेकर आई है। LG के नए टीवी लाइनअप में OLED, QNED, मिनी LED और नैनोसेल मॉडल्स शामिल हैं। नई टीवी रेंज में आप 43 इंच से लेकर 88 इंच के बीच तक स्क्रीन साइज वाले मॉडल्स खरीद पाएंगे। कंपनी ने बताया कि 2021 टीवी लाइनअप डॉल्बी विजन IQ और डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है।

फीचर्स

ऐसे हैं नए टीवी लाइनअप के फीचर्स

कंपनी ने बताया कि नए मॉडल्स में लेटेस्ट इंटेलिजेंट प्रोसेसर, अल्फा9 जेन 4 और AI.2 इंटीग्रेशन बेहतर डीप लर्निंग के साथ दिया गया है। इसके साथ टीवी का परफॉर्मेंस अपस्केल हो जाता है, जिससे यूजर्स को शार्प और डीटेल्ड विजुअल आउटपुट स्क्रीन पर मिले। अल्फा9 जेन 4 प्रोसेसर विजुअल आउटपुट को ऑप्टिमाइज कर देता है और हर सीन में लाइट के हिसाब से जरूरी बदलाव करता है, जिससे टीवी देखने वाले को सबसे अच्छा अनुभव मिले।

अपग्रेड

पिछले मॉडल्स के मुकाबले कई अपग्रेड्स

LG के नए टीवी लाइनअप में स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा एडवांस्ड HDMI 2.1 फीचर, बेहतर ऑडियो रिटर्न चैनल और ऑटोमैटिक लो लेटेंसी मोड दिया गया है। नई रेंज में कंपनी HDR10 प्रो और फिल्ममेकर मोड भी लेकर आई है। बेहतर विजुअल्स और ऑडियो के लिए ये टीवी AI पिक्चर प्रो और साउंड प्रो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी के स्मार्ट टीवी वेबOS 6.0 पर चलते हैं, जो यूजर्स को ऐप्स का क्विक ऐक्सेस और बेहतर पर्सनलाइज्ड रेकमेंडेशंस देता है।

लाइनअप

नए टीवी लाइनअप के कई वेरियंट्स

LG 2021 OLED टीवी लाइनअप में Z1, G1, C1, B1 और A1 वेरियंट्स शामिल हैं। G1 मॉडल्स कंपनी की नई OLED इवो टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो ज्यादा ब्राइटनेस और डीटेल्ड इमेज के साथ बेहतर आउटपुट देती है। वहीं, C1 सीरीज में कॉम्पैक्ट 42 इंच मॉडल से लेकर 83 इंच तक डिस्प्ले वाले मॉडल्स शामिल हैं। बता दें, कंपनी के स्मार्ट टीवी लाइनअप की बिक्री 2021 की पहली तिमाही में शुरू हो जाएगी।

मॉडल्स

8K और 4K वेरियंट्स चुनने का विकल्प

LG के QNED मिनी LED टीवी खास क्वॉन्टम डॉट नैनोसेल टेक्नोलॉजी और मिनी LED बैकलाइटिंग के साथ आते हैं। लाइनअप में 8K और 4K मॉडल्स का विकल्प उपलब्ध है, जो अलग-अलग डिस्प्ले साइज में आते हैं। नैनोसेल 8K और 4K टीवी लाइनअप में स्टैंडर्ड सीरीज के मुकाबले ज्यादा मॉडल्स में से चुनने का विकल्प मिलता है और सभी मॉडल्स नैनोसेल डिस्प्ले के साथ आते हैं। LG की नैनोसेल टेक्नोलॉजी बेहतर कलर और इमेज क्वॉलिटी के लिए नैनोपार्टिकल्स इस्तेमाल करती है।