मोटोरोला 4K एंड्रॉयड टीवी स्टिक भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत
फ्लिपकार्ट ने भारत में मोटोरोला की नई 4K एंड्रॉयड टीवी स्टिक लॉन्च कर दी है। इस स्ट्रीमिंग डोंगल को शॉपिंग प्लेटफॉर्म से 3,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा और इसकी बिक्री 15 मार्च से शुरू होगी। मोटोरोला 4K एंड्रॉयड टीवी की मदद से किसी भी सामान्य टीवी को स्मार्ट टीवी में बदला जा सकता है और आप उसपर स्ट्रीमिंग ऐप्स की मदद से कंटेंट देख पाएंगे। मोटोरोला के अलावा शाओमी और अमेजन के टीवी स्टिक भी मार्केट में उपलब्ध हैं।
बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का विकल्प
नई मोटोरोला 4K एंड्रॉयड टीवी स्टिक में 2GHz क्वॉड-कोर कॉर्टेक्स A53 64-बिट प्रोसेसर दिया गया है। यह डिवाइस माली G31 MP2-850 ग्राफिक इंजन के साथ आता है और एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्ट्रीमिंग डोंगल को प्लग करने के बाद एंड्रॉयड टीवी में कंपैटिबल सभी ऐप्स आप सामान्य टीवी में आसानी से चला पाएंगे। मोटोरोला 4K एंड्रॉयड टीवी स्टिक में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का फंक्शन भी दिया गया है।
दिया गया है मल्टिपल रेजॉल्यूशंस का सपोर्ट
नए एंड्रॉयड टीवी स्टिक में 2GB रैम मिलती है और 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। मोटोरोला का डोंगल मल्टिपल रेजॉल्यूशंस सपोर्ट करता है, जिनमें 60 फ्रेम्स प्रति सेकेंड पर 2160p से लेकर 720p वीडियो आउटपुट तक शामिल है। इसके साथ HDR 10 और HLG वीडियो फॉरमेट्स का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो, यूट्यूब, जी5 और नेटफ्लिक्स जैसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए हॉट-कीज दी गई हैं।
डॉल्बी ऑडियो और गूगल होम का सपोर्ट
मोटोरोला 4K एंड्रॉयड टीवी स्टिक में डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा डिवाइस गूगल होम (UI), गूगल असिस्टेंट और वाई-फाई 2.4GHz/5GHz ड्यूल बैंड सपोर्ट के साथ आता है। मोटोरोला मोबिलिटी के कंट्री हेड और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत मणि ने कहा, "मोटोरोला प्रोडक्ट्स ग्राहकों की जरूरत बखूबी समझते हैं।" उन्होंने कहा कि कॉर्टेक्स A53 क्वॉड-कोर प्रोसेसर, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और अल्ट्रा-HD कंटेंट सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ नया प्रोडक्ट ग्राहकों की स्मार्ट टीवी से जुड़ी जरूरत पूरी करेगा।
अमेजन फायर और Mi टीवी स्टिक का विकल्प
मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइसेज और डोंगल्स भारत में तेजी से लोकप्रिय हुए हैं और इनमें अमेजन फायर टीवी स्टिक टॉप पर है। इसके 4K वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है और इसमें अलेक्सा वॉइस रिमोट कंट्रोल का विकल्प मिल जाता है। केवल 2,799 रुपये में आप Mi टीवी स्टिक भी खरीद सकते हैं और यह डोंगल गूगल प्ले स्टोर सपोर्ट के साथ आता है। शाओमी डोंगल के साथ भी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट मिल जाता है।