
तत्काल टिकट के लिए आधार कार्ड को IRCTC अकाउंट से कैसे लिंक करें?
क्या है खबर?
रेल मंत्रालय ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 1 जुलाई, 2025 से केवल वही यात्री ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर पा रहे हैं, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है। यह नियम बिचौलियों और दलालों को रोकने के लिए लागू किया गया है, ताकि असली यात्रियों को फायदा मिल सके। ये बदलाव देशभर के सभी रेलवे जोन में लागू है। आइए IRCTC अकाउंट में आधार लिंक करने का तरीका जानते हैं।
तरीका
IRCTC अकाउंट में आधार लिंक कैसे करें?
आधार लिंक करने के लिए पहले IRCTC वेबसाइट पर जाएं और अपना अकाउंट लॉग इन करें। इसके बाद 'माय अकाउंट' सेक्शन में 'वेरिफाई यूजर' पर क्लिक करें। अब अपने आधार कार्ड का नंबर या वर्चुअल ID दर्ज करें। आपके आधार से जुड़े मोबाइल पर OTP आएगा, उसे भरकर आगे कि प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद आधार सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा। बता दें कि बिना आधार लिंक किए ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक नहीं किया जा सकेगा।
तरीका
मास्टर लिस्ट में आधार-वेरिफाइड यात्री जोड़ना जरूरी
तत्काल टिकट बुकिंग को आसान और तेज बनाने के लिए यात्री पहले से अपनी मास्टर लिस्ट तैयार कर सकते हैं। इसके लिए प्रोफाइल सेक्शन में जाकर 'मास्टर लिस्ट' खोलें और यात्री का नाम, जन्मतिथि, लिंग और आधार नंबर दर्ज करें। आधार को चुनें और सबमिट करें। आधार विवरण दर्ज करने और एक बार आपका आधार वेरिफाई हो जाने पर उस यात्री की जानकारी अगली बुकिंग में खुद भर जाएगी और समय की बचत होगी।
वजह
नए नियम क्यों लाए गए हैं?
रेलवे मंत्रालय का कहना है कि बॉट्स, दलालों और एजेंटों के जरिए फर्जी बुकिंग रोकने के लिए यह नियम जरूरी था। 15 जुलाई से तत्काल टिकट बुक करने के समय एक और OTP आएगा, जिससे यह तय हो सकेगा कि टिकट असली यात्री ही बुक कर रहा है। इससे बुकिंग प्रक्रिया पारदर्शी बनेगी और अंतिम समय में सफर करने वाले लोगों को टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी। यह कदम ई-गवर्नेंस को भी बढ़ावा देगा।