Page Loader
पुराने स्मार्टफोन में टचस्क्रीन धीमी हो जाए तो कैसे ठीक करें? 
टचस्क्रीन को साफ और सुरक्षित रखें (तस्वीर: पिक्साबे)

पुराने स्मार्टफोन में टचस्क्रीन धीमी हो जाए तो कैसे ठीक करें? 

Jul 02, 2025
07:22 pm

क्या है खबर?

जैसे-जैसे स्मार्टफोन पुराने होते जाते हैं, वैसे-वैसे उनकी टचस्क्रीन की सेंसिटिविटी कम होने लगती है। इसका असर इस्तेमाल के अनुभव पर पड़ता है और स्क्रीन का जवाब देर से मिलता है। कई बार स्क्रीन बार-बार टैप करने पर ही प्रतिक्रिया देती है, जिससे काम में रुकावट आती है। हालांकि, चिंता की बात नहीं है, कुछ आसान उपायों से आप अपने फोन की स्क्रीन को फिर से पहले जैसा बना सकते हैं, वह भी नया फोन खरीदे बिना।

#1

टचस्क्रीन को साफ और सुरक्षित रखें 

स्क्रीन पर जमी गंदगी, धूल और उंगलियों की चिकनाई टच रिस्पॉन्स को कम कर सकती है। इसलिए फोन की स्क्रीन को साफ रखना जरूरी है। एक मुलायम माइक्रोफाइबर कपड़े से नियमित सफाई करें और कोई तेज केमिकल इस्तेमाल न करें। थोड़ा पानी या सौम्य स्क्रीन क्लीनर ही काफी होता है। साफ स्क्रीन न सिर्फ बेहतर टच रिस्पॉन्स देती है, बल्कि फोन की उम्र भी बढ़ाती है और स्क्रीन की चमक भी बनी रहती है।

#2

सेटिंग्स और स्क्रीन प्रोटेक्टर पर ध्यान दें 

फोन की सेटिंग्स में जाकर आप टच सेंसिटिविटी को थोड़ा और बढ़ा सकते हैं। कई फोन में यह ऑप्शन डिस्प्ले या एक्सेसिबिलिटी में होता है। अगर स्क्रीन पर रेस्पॉन्स धीमा है, तो यह विकल्प मदद कर सकता है। इसके साथ ही, कुछ स्क्रीन प्रोटेक्टर टच रिस्पॉन्स को घटा देते हैं। ऐसे में अगर जरूरत लगे तो प्रोटेक्टर को हटा कर देखें और फिर अच्छा, पतला और टच-फ्रेंडली स्क्रीन गार्ड लगाएं।

#3

फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट रखें 

कई बार फोन की टचस्क्रीन में दिक्कत सॉफ्टवेयर की वजह से आती है। फोन कंपनियां समय-समय पर अपडेट भेजती हैं, जिनमें टच से जुड़ी गड़बियों को ठीक किया जाता है। इसलिए अपने फोन के सेटिंग्स में जाकर अपडेट चेक करते रहें और लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें। इससे न सिर्फ टचस्क्रीन में सुधार होता है, बल्कि फोन की पूरी परफॉर्मेंस भी बेहतर हो जाती है और नई सुविधाएं भी मिलती हैं।