
#NewsBytesExplainer: वाई-फाई 7 क्या है और इसमें कौन-सी नई सुविधाएं मिलेंगी?
क्या है खबर?
टेक्नोलॉजी समय के साथ अपग्रेड होती रहती है। वाई-फाई टेक्नोलॉजी में अब वाई-फाई 6 की शुरुआत के लगभग 4 साल बाद और वाई-फाई 6E के आने के 2 साल बाद नए जरनेशन के वाई-फाई 7 की चर्चा है।
वाई-फाई 7 के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें काफी तेज स्पीड मिलेगी। यह वाई-फाई आधारित पुराने डिवाइसों को भी सपोर्ट करेगा।
विस्तार से समझ लेते हैं कि वाई-फाई 7 क्या है और इसके फीचर क्या हैं?
क्या
इन बैंड्स को सपोर्ट करता है वाई-फाई 7
वाई-फाई 7 को वाई-फाई 6E के समान मान सकते हैं। जैसे वाई-फाई 6, वाई-फाई 5 के लिए था।
वाई-फाई 7 भी वाई-फाई 6E की तरह 2.4 गीगाहर्ट्ज, 5 गीगाहर्ट्ज और 6 गीगाहर्ट्ज बैंड्स पर काम करता है।
वाई-फाई 7 अधिक संभावित बैंडविड्थ (तेज डाउनलोड), सभी बैंड्स में कनेक्शन बंडलिंग (तेज डाउनलोड और अधिक स्थिरता) के साथ ही अधिक सिग्नल मॉड्युलेशन ट्रिक्स का इस्तेमाल कर कंजेशन से निपटने में सक्षम है।
स्पीड
वाई-फाई 7 की स्पीड को तेज बनाता है ये फीचर
वाई-फाई 7 का फिलहाल सबसे बड़ा लाभ इसकी स्पीड है। इंटेल के अनुसार, एक सामान्य वाई-फाई 7 लैपटॉप लगभग 5.8 Gbps की संभावित अधिकतम स्पीड तक पहुंच सकता है। हालांकि, यह केवल थ्योरी मानी जा रही है, लेकिन इसकी आधी स्पीड तक पहुंचना भी अधिकतर लोगों के लिए असाधारण होगा।
वाई-फाई 7 की स्पीड को जो चीज तेज बनाती है, वह चैनल की बैंडविड्थ या उस पाइप का आकार है, जिसके जरिए डाटा भेजा जाता है।
चैनल
दोगुनी है वाई-फाई 7 की बैंडविड्थ
वाई-फाई 7 अधिकतम चैनल बैंडविड्थ को दोगुना कर 320 मेगाहर्ट्ज कर देता है, जबकि वाई-फाई 5, 6 और 6E राउटर पर 160 मेगाहर्ट्ज तक बैंडविड्थ मिलती है।
वाई-फाई 7 स्मार्ट होम को और बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।
दरअसल, व्यस्त वायरलेस वातावरण के चलते स्मार्ट होम डिवाइस कई बार धीमी या फिर कोई प्रतिक्रिया नहीं करते हैं। ऐसे में वाई-फाई 7 में ऐसे फीचर हैं, जो आगे चलकर स्मार्ट होम को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।
लिंक
मिलता है MLO फीचर
वाई-फाई 7 में मल्टी-लिंक ऑपरेशन (MLO) फीचर है, जो बैंड्स को सिंगल कनेक्शन में संयोजित करने में सक्षम है।
इसका मतलब है कि यदि आप 6GHz बैंड पर 1Gbps और 5GHz बैंड पर 700Mbps पर एक फाइल डाउनलोड कर सकते हैं तो वाई-फाई 7 में दोनों को मिलाकर 1.7 Gbps तक स्पीड प्राप्त कर सकते हैं।
यानी कोई एक कनेक्शन किसी वजह से काम करना बंद कर देता है, तो आपका डिवाइस दूसरे कनेक्शन पर वापस आ सकता है।
वायरलेस
बढ़ जाएगा वायरलेस एक्सपीरियंस
वाई-फाई 7 वायरलेस एक्सपीरियंस को बढ़ाता है और यह वाई-फाई के उभरते उपयोग के मामलों में तेजी लाएगा।
इसमें लो लेटेंसी एक्सटेंडेड रियलिटी (XR), सोशल क्लाउड-आधारित गेमिंग, 8K वीडियो स्ट्रीमिंग और एक साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग और कास्टिंग शामिल है।
वाई-फाई राउटर सहित अन्य डिवाइस बनाने वाली टीपी लिंक के मुताबिक, वाई-फाई 7 की स्पीड 4.8 गुना तेज यानी 46 Gbps तक की स्पीड देने में सक्षम है और यह 100 गुना तक लो लेटेंसी प्रदान करता है।
फ्रीक्वेंसी
दिया गया 4K-QAM
क्वाडरेचर एम्प्लीट्यूड मॉड्यूलेशन (QAM) रेडियो-फ्रीक्वेंसी तरंगों में डाटा संचारित करने और प्राप्त करने की एक विधि है। QAM जितना अधिक होगा, उतनी अधिक जानकारी पैक की जा सकती है।
वाई-फाई 7 4K-QAM को सपोर्ट करता है। बात करें वाई-फाई 6 की तो यह 1024-QAM और वाई-फाई 5 256-QAM तक सीमित था।
QAM बढ़ने पर रेंज कम हो जाती है और एक मजबूत सिग्नल की जरूरत होती है।
वाई-फाई 7 में 4K-QAM से प्रदर्शन में 20 प्रतिशत की वृद्धि मिलती है।
लाभ
ऐसे मिलेगा वाई-फाई 7 का पूरा लाभ
वाई-फाई 7 का पूरा लाभ तब तक नहीं महसूस होगा, जब तक वाई-फाई 7 राउटर और वाई-फाई 7 आधारित डिवाइस न हों।
हालांकि, वाई-फाई 7 राउटर उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकते हैं, जो लोग वाई-फाई 6E सपोर्ट करने वाले डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं।
वाई-फाई 7 सिर्फ तेज स्पीड तक सीमित नहीं है बल्कि यह भविष्य की टेक्नोलॉजी को देखते हुए तेज प्रतिक्रिया देने सहित यूजर्स के अन्य अनुभवों को बेहतर बनाने में सक्षम है।