Page Loader
इलेक्ट्रॉनिक सामानों में स्टार रेटिंग क्या होती है, खरीदारी के समय इसे देखना क्यों होता जरूरी? 
खरीदारी करते समय हमेशा स्टार रेटिंग पर ध्यान देना जरूरी है (तस्वीर: फ्रीपिक)

इलेक्ट्रॉनिक सामानों में स्टार रेटिंग क्या होती है, खरीदारी के समय इसे देखना क्यों होता जरूरी? 

Apr 09, 2025
06:41 pm

क्या है खबर?

गर्मियों का मौसम आ गया है। ऐसे में बहुत लोग फ्रिज, AC, कूलर या पंखा जैसी चीजें खरीदते हैं, लेकिन इनकी खरीदारी करते समय हम अक्सर केवल ब्रांड, दाम और फीचर ही देखते हैं। एक चीज और है, जो बहुत जरूरी होती है और वह है स्टार रेटिंग। यह रेटिंग हमें बताती है कि वह चीज कितनी बिजली बचाती है। इससे आपका बिजली बिल भी कम आता है और पर्यावरण की भी रक्षा होती है।

स्टार रेटिंग

क्या होती है स्टार रेटिंग? 

स्टार रेटिंग एक तरह की ऊर्जा बचत की पहचान होती है। इसे भारत सरकार की ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) नाम की संस्था देती है। यह 1-5 स्टार तक होती है, जिसमें 5 स्टार सबसे बेहतर मानी जाती है। यानी 5 स्टार वाले प्रोडक्ट सबसे कम बिजली खर्च करते हैं। उदाहरण के लिए, एक 5 स्टार वाला AC सालभर में करीब 30 प्रतिशत तक कम बिजली खर्च करता है, जब आप उसकी तुलना 3 स्टार वाले AI से करते हैं।

महत्व

स्टार रेटिंग क्यों है जरूरी? 

जब आप कोई इलेक्ट्रॉनिक चीज खरीदते हैं, तो उसका सीधा असर आपके बिजली बिल पर पड़ता है। अगर आपने कम स्टार वाला AC या फ्रिज लिया, तो वह ज्यादा बिजली खपत करेगा और बिल ज्यादा आएगा। वहीं 5 स्टार वाला सामान बिजली की बचत करता है। थोड़ी कीमत ज्यादा जरूर होती है, लेकिन यह लंबे समय में फायदेमंद होता है। ऐसे में खरीदारी करते समय हमेशा स्टार रेटिंग पर ध्यान देना जरूरी है।

पहचान

कैसे पहचानें सही स्टार रेटिंग? 

जब आप दुकान पर या ऑनलाइन कोई सामान देख रहे हों तो उस पर BEE का लोगो और स्टार वाले स्टीकर जरूर देखें। स्टीकर पर उस प्रोडक्ट की सालाना ऊर्जा खपत भी लिखी होती है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह चीज बिजली की कितनी बचत करेगी। यह जानकारी बिल्कुल साफ होती है और हर ब्रांड को इसे दिखाना जरूरी होता है। सही रेटिंग देखकर ही खरीदें, ताकि बाद में पछताना न पड़े।