एनवीडिया भारत के साथ मिलकर बना सकती है AI चिप, सरकार को भेजा प्रस्ताव
चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया ने भारत के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिप बनाने की पेशकश की है। हाल ही में अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान एनवीडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जेन्सन हुआंग ने यह प्रस्ताव रखा था। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि इस पर शुरुआती बातचीत हो रही है। एनवीडिया भारत के चिप डिजाइनिंग संसाधनों का उपयोग करके खासतौर पर भारत के लिए AI चिप्स बनाना चाहती है।
इस तरह उपयोग होगी नई चिप
एनवीडिया भारत सरकार के साथ मिलकर, जो कस्टम-मेड AI चिप विकसित करने वाली है उसका उपयोग भारतीय रेलवे की सुरक्षा प्रणाली 'कवच' जैसे क्षेत्रों में किया जा सकता है। यह चिप भारत में AI मिशन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्टार्टअप्स, कंपनियों और सरकारी ऐप्स को शक्ति प्रदान कर सकती है। कोर चिप एनवीडिया के साझेदारों जैसे आर्म या AMD द्वारा डिजाइन की जाएगी, जबकि भारतीय उपयोग के लिए विशेष डिजाइन का काम भारतीय कंपनियां करेंगी।
चिप डिजाइन प्रतिभा एनवीडिया को करती है आकर्षित
एनवीडिया भारत में चिप डिजाइनरों की बड़ी संख्या से प्रभावित है और भारत को चिप सह-विकास के लिए प्राथमिकता दे रही है। भारत का चिप डिजाइन टैलेंट इसे एनवीडिया के लिए आकर्षक बनाता है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, यह सह-विकास भारत के सेमीकंडक्टर मिशन को आगे बढ़ा सकता है, खासकर AI स्टार्टअप्स और नवाचारों के लिए। एक अध्ययन के अनुसार, दुनिया के 19 प्रतिशत चिप डिजाइनर भारत में हैं, जो प्रमुख वैश्विक कंपनियों के लिए काम कर रहे हैं।