दीया मिर्जा ने सैनिटरी नैपकिन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से की ये अपील
क्या है खबर?
भारतीय अभिनेत्री दीया मिर्जा अपने बेबाक फैसलों के लिए जानी जाती हैं। वह कई साल से लोगों को पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का भी काम कर रही हैं।
कुछ साल पहले उन्होंने सैनिटरी नैपकिन से पर्यावरण को होने वाले नुकसान पर सवाल उठाए थे।
अब एक जांच में इनमें कैंसरकारक तत्व मिलने पर उन्होंने हैरानी जताई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इनके दुष्प्रभावों से सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।
रिपोर्ट
सैनिटरी नैपकिन में मिले कैंसर कारक रसायन
एक गैर सरकारी संस्था टॉक्सिक्स लिंक द्वारा जारी की गई 'मेन्सट्रुअल वेस्ट 2022' नाम की रिपोर्ट में महिलाओं द्वारा इस्तेमाल होने वाले सैनिटरी नैपकिन में खतरनाक केमिकल होने की बात सामने आई है।
रिपोर्ट के अनुसार, बाजार में मिलने वाले छह इनऑर्गैनिक और चार ऑर्गैनिक नैपकिन में ऐसे केमिकल मिले हैं जिनसे हृदय रोग, कैंसर और डायबिटीज जैसी बीमारियों का खतरा है।
बाजार में उपलब्ध इन नैपकिन्स का इस्तेमाल देश की लाखों महिलाएं करती हैं।
अपील
दीया ने प्रधानमंत्री से की अपील
रिपोर्ट्स के अनुसार, दीया ने अपने बयान में कहा, "यही वजह है कि मैं आज भारत के प्रधानमंत्री से अपील करने के लिए मजबूर हूं कि वह सैनिटरी नैपकिन को हर किसी के लिए उपलब्ध कराने से पहले सेहत पर उससे होने वाले नुकसान को लेकर कड़े कदम उठाएं।"
बता दें प्रधानमंत्री जनऔषधि परियोजना के तहत जनऔषधि केंद्रों पर महिलाओं के लिए सस्ते सैनिटरी पैड उपलब्ध हैं। 2020 में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी इसका जिक्र किया था।
विकल्प
सैनिटरी नैपकिन का विकल्प तलाश रहीं दीया
करीब पांच साल पहले दीया मिर्जा का ध्यान इस ओर गया था कि बाजार में मौजूद ज्यादातर नैपकिन्स में प्लास्टिक और अन्य रसायनों का इस्तेमाल होता है जो पर्यावरण के लिए नुकसानदेह हैं।
इसके बाद उन्होंने इसके विकल्प तलाशने शुरू किए। उन्होंने खुद इन नैपकिन्स का इस्तेमाल करना छोड़ दिया है, लेकिन बड़े स्तर पर बदलाव के लिए बड़े कदम उठाने जरूरी हैं।
निर्माण के स्तर पर इनकी निगरानी के लिए कोई सिस्टम नहीं है।
सवाल
दीया ने पूछे कड़े सवाल
दीया ने सवाल किया कि हम बड़े मल्टीनैशनल कंपनियों से भारतीय महिलाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करके पैसे कमाने के लिए सवाल क्यों नहीं करते।
दीया ने कहा, "हम इस विचार का प्रचार करते हैं कि महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिन कपड़े के इस्तेमाल से ज्यादा सुरक्षित और साफ है जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा नहीं है। मैं हैरान हूं कि हम लाखों भारतीय महिलाओं को नैपकिन के साथ जहर सप्लाई कर रहे हैं।"
करियर
'रहना है तेरे दिल में' से लोकप्रिय हुई थीं दीया
साल 2000 में दीया मिर्जा ने मिस इंडिया पैसिफिक का खिताब जीता था।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और कई टीवी विज्ञापनों में नजर आईं। इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे।
2001 में उन्होंने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में कदम रखा।
इसके बाद वह 'सलाम मुंबई', 'दस', 'लव ब्रेकअप जिंदगी', 'दीवानापन', 'तुमसा नहीं देखा' जैसी फिल्मों में नजर आईं। वह 'संजू' और 'थप्पड़' में भी नजर आई थीं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
15 फरवरी, 2021 को दीया ने बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की थी। महिला पुजारी से रस्में कराने के लिए उनकी शादी ने सुर्खियां बटोरी थी। यह उनकी दूसरी शादी थी। इससे पहले 2014 में दीया ने बिजनेस पार्टनर साहिल संघा से शादी की थी।