
अब अंतरिक्ष यात्री करेंगे पहला निजी स्पेसवॉक, स्पेस-X जल्द लॉन्च करेगी मिशन
क्या है खबर?
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X अपने सबसे बड़े मिशनों में से एक पोलारिस डॉन मिशन के लॉन्च के लिए तैयारी कर रही है।
कंपनी ने 31 जुलाई, 2024 को पोलारिस डॉन मिशन के लिए संभावित लॉन्च की तारीख तय की है।
यह अंतरिक्ष मिशन पोलारिस कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य मानव अंतरिक्ष उड़ान क्षमताओं को आगे बढ़ाना और भविष्य के चांद और मंगल ग्रह पर मिशनों के लिए रास्ता बनाना है।
मिशन
अरबपति जेरेड इसाकमैन अंतरिक्ष में जाएंगे
स्पेस-X के इस अंतरिक्ष मिशन को फ्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से लॉन्च किया जाएगा।
इसके ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में बैठकर मिशन कमांडर के रूप में अरबपति जेरेड इसाकमैन के नेतृत्व में 4 लोग 5 दिनों तक चलने वाली यात्रा पर जाएंगे।
इसाकमैन पेशे से एक उद्यमी और पायलट हैं।
अपनी इस अंतरिक्ष यात्रा के दौरान सभी अंतरिक्ष यात्री अब तक प्राप्त की गई सबसे ऊंची पृथ्वी की कक्षा तक पहुंचने का प्रयास करेंगे।
उद्देश्य
क्या है मिशन का प्रमुख उद्देश्य?
इस मिशन में शामिल चालक दल के सदस्य स्पेस-X द्वारा डिजाइन किए गए एक्स्ट्रावेहिकुलर एक्टिविटी (EVA) स्पेससूट पहनेंगे, जिन्हें कई उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से अपग्रेड किया गया है।
यह एक ऐतिहासिक प्रयास होगा, जिसमें नए स्पेससूट तकनीक का परीक्षण किया जाएगा और बल्कि भविष्य के लंबी अवधि के मिशनों के लिए मूल्यवान डाटा भी मिलेगा।
बता दें, इस मिशन का सबसे प्रमुख उद्देश्य पहली बार निजी स्पेसवॉक करना है। आज तक सरकारी एजेंसियों ने ही स्पेसवॉक किया है।