क्या है पिग बुचरिंग स्कैम? जिसे लेकर जेरोधा CEO निखिल कामथ ने लोगों को किया सचेत
क्या है खबर?
जेरोधा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) निखिल कामथ ने 'WTF' पॉडकास्ट में एक साइबर घोटाले को लेकर लोगों को सचेत किया है, जिसे 'पिग बुचरिंग स्कैम' कहा जाता है।
कामथ ने बताया है कि यह घोटाला हजारों करोड़ रुपये की हेराफेरी के लिए जिम्मेदार है।
ऐसे साइबर अपराध में जालसाज पीड़ित का विश्वास ठीक उसी तरह हासिल करते हैं, जैसे हत्या से पहले किसी सूअर का किया जाता है। विश्वास जीतने के बाद जालसाज पीड़ित से बड़ी ठगी करते हैं।
ठगी
कामथ ने क्या कहा?
कामथ ने कहा, "जालसाज यूजर्स का विश्वास हासिल करने के लिए प्यार और दोस्ती का ढोंग करते हैं और फिर उन्हें नौकरियों और उच्च रिटर्न वाले निवेश के लिए पैसे भेजने और पैसे चुराने के लिए प्रेरित करते हैं।"
इन घोटालों के शिकार लोग एक साथ किसी अन्य घोटाले के भी शिकार हो सकते हैं।
नौकरी के लालच में जब पीड़ित विदेश जाते हैं, तो उन्हें बंदी बनाकर और लोगों से इसी तरह ठगी करने के लिए कहा जाता है।
सुरक्षा
पिग बुचरिंग स्कैम से कैसे बचें?
पिग बुचरिंग स्कैम से बचने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या किसी मैसेजिंग ऐप में अनजान नौकरी का ऑफर देने वाले मैसेज का जवाब ना दें।
किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें या कोई अनजान ऐप डाउनलोड ना करें।
नौकरी का ऑफर मिलने पर संबंधित कंपनी के बारे में ठीक तरह से जरूर पड़ताल करें। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा ना करें।
साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।