
बिटकॉइन से मुनाफा कमाने का झांसा देकर जालसाजों ने छात्र से की 3.58 लाख की ठगी
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के मुंबई से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक छात्र से 3 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है।
रिपोर्ट के अनुसार, साइबर जालसाजों के एक समूह ने 18 वर्षीय कॉलेज छात्र को बिटकॉइन में निवेश करने का लालच दिया था।
माटुंगा पुलिस ने अज्ञात धोखेबाजों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और विश्वासघात के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
ठगी
ऐसे हुई ठगी
पुलिस ने कहा कि कॉलेज में पढ़ने वाले 18 वर्षीय छात्र को व्हाट्सऐप पर बिटकॉइन में निवेश का लिंक मिला।
लिंक पर क्लिक करने के बाद पीड़ित को मैसेज मिला कि अगर उसने 5,000 रुपये का निवेश किया तो उसे 12 घंटे के भीतर 55,000 रुपये मिलेंगे।
युवक ने निवेश किया और उसे निवेश का मुनाफा मिल भी गया।
कुछ समय बाद जालसाजों ने पीड़ित से 3.58 लाख रुपये का भुगतान करवाया, लेकिन वह पैसे पीड़ित को वापस नहीं मिले।
बचाव
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अधिक मुनाफा देने वाले योजना में निवेश करने से पहले उस योजना के बारे में ठीक प्रकार से जांच जरूर करें।
किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अपनी वित्तीय जानकारी को साझा भी ना करें।
अनजान माध्यम से प्राप्त की भी लिंक पर क्लिक ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल सूचना दें।