आंध्र प्रदेश: नौकरी का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने महिला से की 21 लाख की ठगी
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है।
यहां के वांकुरु गांव में रहने वाली एक 40 वर्षीय महिला से साइबर जालसाजों ने नौकरी के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी की है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता नामला वीणा ने शिकायत दर्ज कराई कि 13 मई को उसे व्हाट्सऐप पर पार्ट-टाइम नौकरी के संबंध में मैसेज मिला।
जालसाजों ने उससे कहा कि वह यह काम करके रोजाना 3,000 रुपये कमा सकती हैं।
ठगी
ऐसे हुई ठगी
पीड़िता को काम सही लगा और वह मान गई। काम शुरू करने के लिए जालसाजों ने पीड़िता से 10,000 रुपये भुगतान करने को कहा, जो रिफंडेबल होगा।
उसने भुगतान करके काम शुरू किया और पहले 2 दिनों का उसे पैसा भी मिला।
हालांकि, जब तीसरे दिन उसने काम शुरू किया, तब जालसाजों ने भुगतान करके और मुनाफा कमाने का ऑफर दिया।
ऐसे कई बार हुआ और जालसाजों ने उससे कुल 21 लाख रुपये की ठगी कर ली।
बचाव
ऐसी साइबर ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर अभी से बचने के लिए कभी भी किसी नौकरी वाले ऑफर पर जल्दी भरोसा ना करें।
कोई भी काम शुरू करने से पहले संबंधित कंपनी और उस काम के बारे में ठीक तरह से जानकारी जरूर प्राप्त करें।
किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी को भी किसी अनजान के साथ साझा ना करें।
साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।