Page Loader
IPL 2025: RCB ने जीता अपना पहला खिताब, ऐसा रहा टीम का सफर
RCB ने जीता अपना पहला खिताब (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: RCB ने जीता अपना पहला खिताब, ऐसा रहा टीम का सफर

Jun 03, 2025
11:48 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराते हुए अपना पहला खिताब जीता। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में RCB ने पहले खेलते हुए 190/9 का स्कोर बनाया। जवाब में PBKS की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 184/7 का स्कोर ही बना सकी। इस सीजन में RCB के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

सफर 

लीग स्टेज के बाद दूसरे स्थान पर रही थी RCB 

RCB ने लीग स्टेज के अपने 14 में से 9 मैच जीते और 4 में शिकस्त मिली थी। इस बीच 1 मैच बेनतीजा रहा था। अंक तालिका में RCB की टीम दूसरे स्थान पर रही थी। लीग स्टेज के बाद RCB से आगे सिर्फ पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम रही थी। दिलचस्प रूप से PBKS के भी 19 ही अंक थे लेकिन नेट रन रेट बेहतर था।

क्वालीफायर-1 

क्वालीफायर-1 PBKS को 8 विकेट से दी थी मात 

चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में PBKS और RCB के बीच क्वालीफायर-1 खेला गया था। उस मैच में PBKS की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 101 रन पर सिमट गई थी। जवाब में RCB ने फिल सॉल्ट के अर्धशतक (56*) की मदद से आसानी से लक्ष्य हासिल किया था। बता दें कि RCB ने चौथी बार खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था।

रन 

इन बल्लेबाजों ने बनाए थे सर्वाधिक रन 

विराट कोहली इस सीजन में RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 15 पारियों में 54.75 की औसत और 144.71 की स्ट्राइक रेट से 657 रन बनाए। सॉल्ट ने 13 पारियों में 33.58 की औसत और 175.98 की स्ट्राइक रेट से 403 रन बनाए। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने 65 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक लगाए। कप्तान पाटीदार ने 14 पारियों में 24.00 की औसत से 312 रन बनाए।

विकेट 

इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट 

RCB से इस बार सबसे ज्यादा विकेट जोश हेजलवुड ने चटकाए। उन्होंने 12 मैचों में 16.54 की औसत और 8.40 की इकॉनमी रेट के साथ 22 विकेट लिए। क्रुणाल पांड्या ने 15 मैचों में 22.29 की औसत से 17 विकेट लिए। उन्होंने 1 पारी में 4 विकेट भी लिए। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 14 मैचों में 28.41 की औसत के साथ 17 सफलताएं हासिल की।