Page Loader
जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ बने भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति 
जेरोधा के निखिल कामथ भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति बने

जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ बने भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति 

लेखन रजनीश
Oct 12, 2023
05:09 pm

क्या है खबर?

ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ 37 साल की उम्र में भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए हैं। फोर्ब्स की भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की नई सूची के अनुसार, निखिल और नितिन कामथ दोनों भाइयों की संयुक्त कुल संपत्ति वर्तमान में लगभग 45,754 करोड़ रुपये है। इस संपत्ति के आधार पर ये सबसे अमीर व्यक्तियों में 40वें स्थान पर हैं। इस साल अमीरों की सूची में इनकी रैंक 18 पायदान बढ़ी है।

जेरोधा

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में भी मिली जगह

कामथ भाइयों ने वर्ष 2010 में जेरोधा की स्थापना की थी। इसके शून्य लागत इक्विटी निवेश ने क्रांति ला दी। इस सप्ताह की शुरुआत में दोनों को हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 में भी जगह मिली है। नितिन और निखिल क्रमश: 35,300 करोड़ रुपये और 23,100 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ 42वें और 81वें स्थान पर थे। जेरोधा के दूसरे को-फाउंडर नितिन पिछले हफ्ते ही 44 वर्ष के हुए हैं।

राजस्व

वित्तीय वर्ष 2022-23 में बढ़ा जेरोधा का राजस्व और मुनाफा

इस बीच जेरोधा ने वित्तीय वर्ष 2022-23 (FY23) के लिए 6,875 करोड़ रुपये का राजस्व और 2,907 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 (FY22) में कंपनी ने 4,964 करोड़ रुपये का राजस्व और 2,094 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। दोनों वित्तीय वर्ष की तुलना करें तो ये आंकड़े पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले राजस्व और मुनाफे में क्रमश: 38.5 प्रतिशत और 39 प्रतिशत की वृद्धि दिखाते हैं।

शिक्षा

दोनों भाइयों के पास नहीं है फाइनेंस की शिक्षा

जेरोधा को बनाने वाले भाइयों निखिल और नितिन के पास फाइनेंस की कोई एकेडमिक शिक्षा नहीं है। बड़े भाई नितिन एक इंजीनियर हैं और छोटे भाई निखिल ने स्कूल से ही पढ़ाई छोड़ दी थी। इन्हीं कारणों से इन्हें कंपनी सेटअप करने के लिए फंडिंग भी नहीं मिली थी। दोनों ने अपने दम पर जेरोधा को खड़ा किया और इसे मुनाफे में पहुंचाया। जेरोधा में आज भी बाहर से किसी का पैसा नहीं लगा है।

निखिल

ऐसे शुरू हुआ निखिल का स्टॉक ब्रोकिंग करियर

निखिल 14 साल की उम्र में पुराने फोन बेचते थे। स्कूल प्रशासन ने पढ़ाई के प्रति उनके लापरवाह रवैये से 10वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया और कॉल सेंटर में नौकरी करने लगे। इस दौरान उन्होंने शेयर मार्केट के बारे में काफी कुछ सीखा। उनके पिता और कॉल सेंटर के साथी उन्हें शेयर में अपना पैसा लगाने के लिए देने लगे। इस तरह स्टॉक ब्रोकिंग में उनके करियर की शुरुआत हुई।

जानकारी

क्या है जेरोधा?

जेरोधा एक बोक्ररेज कंपनी है और इसकी ऐप है। इसके जरिए आप ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलकर शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड व अन्य निवेश विकल्पों में लोग पैसे लगाते हैं। यह भारत के कुछ चुनिंदा स्टार्टअप्स में से है जो मुनाफा कमा रहे हैं।