Page Loader
अहमदाबाद: साइबर जालसाज ने डिलीवरी ब्वॉय बनकर महिला से की 1.38 लाख की ठगी
किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

अहमदाबाद: साइबर जालसाज ने डिलीवरी ब्वॉय बनकर महिला से की 1.38 लाख की ठगी

Jul 14, 2023
11:31 am

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक महिला से 1 लाख रुपये से अधिक की ठगी की हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, 25 वर्षीय फैशन डिजाइनर मितिक्षा शेठ एक पार्सल का इंतजार कर रही थी, जिसमें कपड़े के टुकड़े थे और जिसे पालडी में दर्जी से सिलवाया जाना था। जब दर्जी ने ऑर्डर पूरा कर लिया तो उसने मितिक्षा को सूचित किया कि ऑर्डर डिलीवरी के लिए जा रहा है।

ठगी

ऐसे हुई ठगी

ऑर्डर भेजे जाने के 2 दिन बाद में जब मितिक्षा को पार्सल नहीं मिला, तब उन्होंने गूगल से कोरियर कंपनी का नंबर निकाल कर संपर्क किया। कॉल पर डिलीवरी ब्वॉय ने ऑर्डर पाने के लिए उन्हें एक लिंक पर क्लिक करके 5 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा। भुगतान करने के बाद उन्हें गड़बड़ी का अहसास हुआ और उन्होंने अकाउंट ब्लॉक कर दिया। बाद में उन्हें पता चला कि उनके बैंक अकाउंट से 1.38 लाख रुपये कट गए हैं।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे बचें?

ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके भुगतान ना करें। किसी भी कंपनी से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमेशा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी को भी साझा ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।