
तमिलनाडु: ऐप से ऑनलाइन लोन लेकर फंसा युवक, ब्लैकमेलिंग से तंग आकर जान दी
क्या है खबर?
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक युवक ने ऑनलाइन लोन लेकर मुसीबत बुला ली। कंपनी कर्मचारियों की धमकी और ब्लैकमेल से तंग आकर उसने गुरुवार को अपनी जान दे दी।
मृतक की पहचान पुडुपेट इलाके में रहने वाले 25 वर्षीय गोपीनाथ के रूप में हुई है। वह एक निजी कंपनी में कार्यरत थे।
गोपीनाथ ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें लोन देने वाली कंपनी 'क्विक कैश' ऐप से मिल रही धमकियों के बारे में बताया है।
आत्महत्या
कंपनी दे रही अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी
गोपीनाथ के पिता मणि ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे ने पैसों के लिए ऑनलाइन लोन ऐप 'क्विक कैश' से कर्ज लिया था।
वह उसकी मूल राशि और ब्याज चुका रहा था, लेकिन कंपनी के कर्मचारी और अधिक पैसा मांगने के लिए दबाव बनाने लगे। गोपीनाथ ने कुछ दिन पहले उनसे पैसे मांगे, तो उन्होंने 30,000 रुपये भेजे थे।
इसके बाद भी कंपनी के कर्मचारियों ने गोपीनाथ की कुछ अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी थी।
जांच
संपादिक करके बनाई गई थी अश्लील तस्वीरें
पिता ने बताया कि कंपनी ने उसके ऑफिस के सहयोगियों के मोबाइल पर अश्लील तस्वीरें भेजनी शुरू कर दी थी, जो संपादित करके बनाई गई थी।
पिता ने गोपीनाथ से पुलिस के पास जाने को भी कहा था, लेकिन अगली सुबह उसने जान दे दी।
गोपीनाथ के सुसाइड नोट में लिखा था, "आपकी याद आती है अम्मा-अप्पा, अलविदा। मैं जा रहा हूं। सेंथिल अन्ना आपकी देखभाल करेंगे। कार्यालय को सूचित करें। क्विक कैश ने सभी को मेरी तस्वीरें भेजी हैं।"