Page Loader
साइबर जालसाजों ने सरकारी कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर की 8 लाख रुपये की ठगी
साइबर जालसाजों ने 8 लाख रुपये की ठगी (तस्वीर: पिक्साबे)

साइबर जालसाजों ने सरकारी कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट कर की 8 लाख रुपये की ठगी

Jan 26, 2025
06:54 pm

क्या है खबर?

हैदराबाद से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी से 8 लाख रुपये की ठगी की है। इस ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने पीड़ित को मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे मामले में फंसाने और गिरफ्तार करने की धमकी दी थी। ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस शिकायत दर्ज कर फिलहाल इस मामले की पड़ताल कर रही है।

ठगी

जालसाजों ने कैसे की ठगी?

जालसाजों ने खुद को दूरसंचार और CBI अधिकारी बताकर पीड़ित को मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि सहयोग न करने पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ठगों ने डिजिटल अरेस्ट का नाटक करते हुए पीड़ित और उनकी पत्नी को 5 घंटे तक कमरे में बंद रहने के लिए मजबूर किया। इस दौरान उनसे 8 लाख रुपये अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। जब ठगों ने अधिक पैसे मांगे, तो पीड़ित को ठगी का शक हुआ।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?

साइबर ठगी से बचने के लिए अनजान कॉल या मैसेज के निर्देशों पर विश्वास न करें। भुगतान करने से पहले संबंधित बैंक अकाउंट की सही जानकारी की पुष्टि जरूर करें। अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी किसी अजनबी से साझा न करें और अनजान व्यक्तियों से वित्तीय लेन-देन से बचें। अगर ठगी का शक हो, तो तुरंत साइबर अपराध सेल में शिकायत करें ताकि अपराधियों की पहचान हो सके और उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।