जोमैटो अब लोन देना करेगी शुरू, NBFC के साथ कर रही बातचीत
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो जल्द ही एक लोन सर्विस प्रोवाइडर (LSP) के रूप में काम करना शुरू कर सकती है। मनीकॉन्ट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने साझेदार रेस्टोरेंट को वर्किंग कैपिटल लोन देने के लिए कई गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के साथ बातचीत कर रही है। जोमैटो पिछले कुछ समय से विचार-विमर्श और काम कर रही है और अगली तिमाही में कुछ घोषणा भी कर सकती है।
NBFC लाइसेंस नहीं मिला है अभी
जोमैटो ने कथित तौर पर इसी साल फरवरी में अपने पिछले साझेदार इंडिफी टेक्नोलॉजीज से अक्षय गौतम को जोमैटो की पहल का नेतृत्व करने के लिए सहायक उपाध्यक्ष (AVP) के रूप में शामिल किया था। कंपनी ने 2021 में भागीदारों के साथ लोन देना शुरू किया, लेकिन उसने इसे बीच में ही रोक दिया। वह अपने स्वयं के NBFC लाइसेंस के माध्यम से लोन देना चाहती थी, लेकिन NBFC लाइसेंस अभी भी अटका हुआ है।
स्विगी भी देती है लोन
स्विगी का दावा है कि उसके 8,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट हैं, जिन्होंने इस कार्यक्रम के जरिए लोन लिया है और 2017 में इसकी शुरुआत से अब तक 450 करोड़ रुपये लोन दिया गया है। करीब 1.8 करोड़ ग्राहकों के साथ जोमैटो के पास 2.47 लाख औसत मासिक सक्रिय रेस्टोरेंट हैं, जो लगातार बढ़ रहे हैं। फिलहाल जोमैटो की तरफ से आधिकारिक तौर पर यह जानकारी नहीं दी गई है कि वह लोन देने की योजना को कब तक शुरू करेगी।