
वोडाफोन-आइडिया यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब Vi ऐप में देखें फिल्में और वेब सीरीज
क्या है खबर?
वोडाफोन-आइडिया (Vi) यूजर्स को अब अपने अकाउंट से जुड़ी जानकारी लेने और मूवीज या टीवी देखने के लिए अलग-अलग ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कंपनी ने अपनी मेन ऐप में Vi मूवीज एंड टीवी ऐप का इंटीग्रेशन कर दिया है, जिसका मतलब है कि वोडाफोन-आइडिया यूजर्स अपना फेवरेट कंटेंट इसी ऐप के जरिए स्ट्रीम कर पाएंगे।
Vi ने बताया कि पहले ही ढेरों प्रोडक्ट्स और सेवाओं की जानकारी देने वाली Vi ऐप अब OTT ऐप की तरह भी काम करेगी।
कंटेंट
देख पाएंगे सैकड़ों लाइव टीवी चैनल्स
Vi सब्सक्राइबर्स को अब Vi ऐप में ढेर सारा वीडियो कंटेंट अलग-अलग सोर्सेज से देखने को मिलेगा।
यूजर्स ऐप में 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स भी देख पाएंगे, जिनमें जी टीवी, जी सिनेमा, कलर्स HD, कलर्स इन्फिनिटी, डिस्कवरी, MTV, हिस्ट्री टीवी, सनटीवी, जी बांग्ला, एनमिल प्लैनेट और निक भी शामिल हैं।
इसी तरह लाइव न्यूज चैनल्स भी Vi ऐप में दिखेंगे। कंपनी ने बताया है कि यह इंटीग्रेशन अभी केवल एंड्रॉयड ऐप में किया गया है।
OTT
ढेरों OTT ऐप्स का प्रीमियम कंटेंट एकसाथ
इंटीग्रेशन के बाद Vi ऐप में दूसरी OTT ऐप्स का प्रीमियम कंटेंट भी यूजर्स को दिखाया जाएगा।
इन ऐप्स की लिस्ट में वूट सेलेक्ट, डिस्कवरी, लायंसगेट प्ले, सननेक्स्ट और शेमारू मी शामिल हैं।
इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद फिल्में और वेब सीरीज यूजर्स को दिखाई जाएंगी और उन्हें सिर्फ अपने वोडाफोन-आइडिया नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा।
आप जानते होंगे, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी कंपनियां अपने सब्सक्राइबर्स को अलग से OTT ऐप्स ऑफर करती हैं।
फीचर
Vi ऐप में कोविड-19 वैक्सिनेशन स्लॉट बुक करने का विकल्प
पिछले महीने वोडाफोन-आइडिया ने कोविन ऐप के स्लॉट फाइंडर का अपने ग्राहकों के लिए Vi ऐप में इंटीग्रेशन किया है।
इस तरह यूजर्स ना सिर्फ वैक्सिनेशन स्लॉट सर्च कर सकते हैं बल्कि ऐप में ही नोटिफिकेशन अलर्ट्स भी सेट कर सकते हैं।
यानी कि जब भी नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर पर वैक्सीन स्लॉट्स उपलब्ध होंगे, यूजर्स को नोटिफिकेशंस भेजकर इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
यूजर्स सीधे ऐप से ही अपना स्लॉट बुक भी कर सकेंगे।
4G
कई मार्केट्स में 3G स्पेक्ट्रम से 4G पर माइग्रेशन
बेहतर सेवाएं देने के लिए टेलिकॉम कंपनी ने हाल ही में महाराष्ट्र और गोवा के कई शहरों में 3G स्पेक्ट्रम से 4G पर माइग्रेशन का काम पूरा किया है।
Vi ने स्पेक्ट्रम रिफॉर्मिंग एक्सरसाइज जिन शहरों में की है, उनमें पुणे, नासिक, नागपुर, औरंगाबाद, सोलापुर, कोल्हापुर, गोवा, जलगांव, नांदेड़, सांग्ली-मिराज-कुपवाड़, अमरावती, अहमदनगर, अकोला, भिवंडी, उल्हासपुर और वसाई शामिल हैं।
इन शहरों में अब यूजर्स को बेहतर गीगानेट 4G क्षमता का फायदा मिलेगा।
स्पीड
इंटरनेट स्पीड पर पड़ेगा बैंडविद बढ़ने का असर
वोडाफोन-आइडिया ने कुल 4G बैंडविद बढ़ाने के लिए 900MH का 5MHz और 2100MHz बैंड स्पेक्ट्रम लागू किए हैं।
कंपनी अपने यूजर्स को 3G स्पेक्ट्रम से 4G स्पेक्ट्रम पर माइग्रेट करना चाहती है, जिस दिशा में यह महाराष्ट्र और गोवा सर्कल में किया गया एक बड़ा बदलाव है।
इस बदलाव के बाद महाराष्ट्र और गोवा के कई शहरों में रहने वाले Vi सब्सक्राइबर्स को पहले से बेहतर अपलोड और डाउनलोड स्पीड्स और बेहतर इनडोर नेटवर्क कवरेज मिलेगी।