गोविंदा के नाम पर लखनऊ में होने वाला था फेक इवेंट, अभिनेता ने किया पर्दाफाश
सोशल मीडिया का दायरा जितनी तेजी से बढ़ा है, उसी प्रकार फेक न्यूज की घटनाएं बढ़ी हैं। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड हस्तियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। कई बार किसी कलाकार के बारे में यूं ही अफवाह फैल जाती है। अब 90 के दशक के दिग्गज अभिनेता गोविंदा इस फेक न्यूज के शिकार हुए हैं। दरअसल, उनके नाम पर लखनऊ में एक फेक इवेंट होने वाला था, जिसका भंडाफोड़ अभिनेता ने किया है।
गोविंदा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दी जानकारी
गोविंदा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फेक इवेंट का खंडन किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में उस पोस्टर को शेयर किया है, जिसमें अभिनेता के नाम का इस्तेमाल किया गया था। इस पोस्टर में लिखा गया था, 'गोविंदा जी से मिलने का सुनहरा अवसर। मिलिए, खाना खाइए गोविंदा जी के साथ आपके शहर लखनऊ में 20 दिसंबर, 2021 को।' इसमें टिकट बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं।
गोविंदा के नाम पर ठगने का किया गया था प्लान
इस पोस्टर को देखने से साफ पता चलता है कि एक साजिश के तहत अभिनेता के नाम पर पैसे वसूलने की योजना बनाई गई थी। फेक इवेंट का खबर फैलाकर कई लोगों को ठगने का प्लान किया गया था। गोविंदा अपने नाम का गलत इस्तेमाल करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाएंगे या नहीं, इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। उन्होंने इस धोखाधड़ी से बचने के लिए प्रशंसकों को चेतावनी दे दी है।
अपने गाने को लेकर लाइम लाइट में हैं अभिनता
गोविंदा हाल में अपने गाने को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने 'टिप टिप' गाने से प्रेरित होकर इसका नया संस्करण जारी किया है। इस गाने का नाम है 'आंगन तेरा तरसा तो टिप टिप पानी बरसा', जिसे गोविंदा ने लिखा और गाया है। इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। इस म्यूजिक वीडियो में गोविंदा और अभिनेत्री सोनिया कश्यप के बीच की कमेस्ट्री को पसंद किया गया है। गोविंदा के डांस को भी सराहा गया है।
ऐसा रहा गोविंदा का फिल्मी करियर
हाल के दिनों में गोविंदा का जादू फीका हो गया है। उन्हें आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था। गोविंदा के करियर की शुरुआत फिल्म 'इल्जाम' से हुई थी, जो बॉक्स आफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। उन्होंने कई टीवी शोज की शोभा भी बढ़ाई है। इस अभिनेता को चार बार जी सिने अवॉर्ड, एक बार फिल्म फेयर स्पेशल अवॉर्ड और एक बार फिल्म फेयर का बेस्ट कॉमेडियन अवॉर्ड मिल चुका है।