ट्विटर पर मिलने वाले हैं तीन नए फीचर्स, जानें इनके बारे में
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पिछले एक साल में तेजी से अपनी सेवा अपडेट कर रही है और नए फीचर्स को इसका हिस्सा बना रही है। कंपनी की ओर से तीन नए फीचर्स के अर्ली डिजाइन कॉन्सेप्ट्स शेयर किए गए हैं, जिन्हें आने वाले दिनों में इसका हिस्सा बनाया जा सकता है। नए ट्विटर फीचर्स में 'ट्रस्टेड फ्रेंड्स', 'फेसेट्स' और 'बैन्ड फ्रेजेस' शामिल हैं। इन फीचर्स की मदद से कंपनी प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को बेहतर अनुभव देने की कोशिश करेगी।
अलग से चुन पाएंगे 'ट्रस्टेड फ्रेंड्स'
पहला 'ट्रस्टेड फ्रेंड्स' फीचर यूजर्स को उनकी ऑडियंस सीमित करने का विकल्प देगा। इस फीचर के साथ यूजर्स खुद अपने करीबी कॉन्टैक्ट्स को चुन सकेंगे और एक अलग ग्रुप का हिस्सा बना सकेंगे। यह फीचर इंस्टाग्राम में मिलने वाले क्लोज फ्रेंड्स विकल्प की तरह ही काम करेगा और यूजर्स को पसंदीदा फॉलोअर्स चुनने का विकल्प देगा। इसके बाद यूजर्स को कुछ ट्वीट्स और पोस्ट्स केवल 'ट्रस्टेड फ्रेंड्स' के साथ शेयर करने का विकल्प मिलेगा।
यूजर्स अपने ट्वीट्स की कैटेगरी तय कर सकेंगे
ऐसे काम करेंगे नए फीचर्स
दूसरे 'फेसेट्स' (Facets) फीचर के साथ यूजर्स अपने ट्वीट्स को पोस्ट करने से पहले कैटेगराइज कर पाएंगे। इस फीचर का मकसद ढेर सारे ट्वीट्स को ऑर्गनाइज करने का काम आसान बनाना है। वहीं, तीसरा 'बैन्ड फ्रेजेस' फीचर ट्विटर यूजर्स को यह चुनने की आजादी देगा कि अपने ट्वीट्स के रिप्लाई में कौन से शब्द नहीं देखना चाहते। इस तरह यूजर्स रिप्लाई में आने वाले अपशब्दों या आपत्तिजनक वाक्यों को आसानी से फिल्टर और ब्लॉक कर सकेंगे।
अभी सिर्फ आइडिया पर हो रहा है काम
कंपनी ने बताया है कि तीनों नए फीचर्स से जुड़े आइडिया पर काम हो रहा है और इनमें से कोई भी ऐक्टिव डिवेलपमेंट स्टेज में नहीं है। ट्रस्टेड फ्रेंड्स और फेसेट्स जैसे फीचर्स उन यूजर्स के लिए काम के साबित हो सकते हैं, जो एक से ज्यादा अकाउंट्स अपनी ऑफिशियल और पर्सनल जरूरतों के लिए मैनेज करते हैं। इस तरह यूजर्स को उनकी ओर से पोस्ट किए जा रहे ट्वीट्स पर बेहतर कंट्रोल दिया जा रहा है।
ऐसा होगा बैन्ड फ्रेजेस फीचर
बैन किया गया फ्रेज ट्वीट करने पर चेतावनी
अगर ट्वीट के रिप्लाई में कोई फॉलोअर यूजर की ओर से बैन किया गया फ्रेज लिखता है तो उसे एक चेतावनी दिखेगी। इस चेतावनी के अलावा फ्रेज भी हाइलाइट हो जाएगा। हालांकि, यूजर्स चाहें तो इस चेतावनी को अनदेखा करते हुए रिप्लाई कर सकते हैं, जिसे बाद में ट्वीट ऑथर कन्वर्सेशन में सबसे नीचे भेज सकता है। कंपनी ने इन फीचर्स के आइडिया पर यूजर्स से प्रतिक्रिया मांगी है, जिससे इनपर बेहतर काम किया जा सके।
ट्वीट्स से खुद को अनमेंशन करने का विकल्प
बीते दिनों ट्विटर प्राइवेसी इंजीनियर डोमिनिक कैमोजी ने कई ट्वीट्स कर उन प्राइवेसी फीचर्स की जानकारी दी है, जिनपर काम किया जा रहा है। जल्द मिलने वाले नए फीचर की मदद से यूजर्स खुद को उस ट्वीट से 'अनमेंशन' कर सकेंगे, जिसमें उन्हें टैग या मेंशन किया गया है। डोमिनिक ने बताया कि नए फीचर्स अभी अर्ली कॉन्सेप्ट्स हैं और जिससे यूजर्स खुद को फालतू अटेंशन से बचा सकें और फालतू ट्वीट्स के नोटिफिकेशंस उनके पास नहीं आएंगे।