
बॉलीवुड में वापसी करना चाहती हैं मीनाक्षी शेषाद्रि, अच्छे रोल का इंतजार
क्या है खबर?
फिल्म 'दामिनी' में अपने किरदार से सबके दिलों पर छा जाने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रही हैं।
मीनाक्षी 90 के दशक की चर्चित अदाकारा हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करायी है। मीनाक्षी जब अपने करियर की बुलंदियों पर थीं, तब वह शादी करके अपने पति के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गई थी।
अब एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी करने की इच्छा जतायी है।
रिपोर्ट
मिनाक्षी को अच्छी सक्रिप्ट और रोल का इंतजार
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में मीनाक्षी ने कहा है कि वह अच्छी सक्रिप्ट और रोल का इंतजार कर रही हैं।
अपनी शादीशुदा जिंदगी, परिवार और बच्चों की देखभाल करने के लिए मिनीक्षी ने बॉलीवुड की फिल्मों से ब्रेक लिया था।
मिनाक्षी अब ऐसी पटकथा और भूमिका की तलाश में हैं, जो उनकी अदाकारी के साथ न्याय कर पाए। पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने के चलते यह अभिनेत्री 26 सालों से फिल्मों से दूर हैं।
बयान
एक्टिंग और वैवाहिक जिंदगी साथ नहीं चल सकती थी- मिनाक्षी
मीनाक्षी ने बताया, "जब मैं शादी करने के बारे में सोच रही थी, तो मुझे पता था कि एक्टिंग और वैवाहिक जिंदगी एक साथ नहीं चल सकती। शादी के बाद मुझे कई फिल्मों में काम करना था और कई फिल्मों के ऑफर मेर पास आए थे। इसके बावजूद मैंने इन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था।"
उन्होंने बताया कि अमेरिका में शादी करने के बाद भारत में काम करना उनके लिए मुश्किल भरा काम था।
जानकारी
परिवार और दोस्तों को है मेरी वापसी की उम्मीद- मिनाक्षी
उन्होंने कहा, "मैंने सिर्फ फिल्मों से ब्रेक लिया था, लेकिन मेकर्स को लगा कि मैं कभी एक्टिंग में वापस नहीं आना चाहती। आप जानते हैं कि खबरें कैसे फैलती हैं, लेकिन यह सही नहीं था। हालांकि, ये ब्रेक काफी लंबा हो गया, लेकिन मैं खुश हूं। मैं परिवार और बच्चों के लिए उनके साथ रहना चाहती थी। मेरे परविार और दोस्तों को लगता है कि मैं अभी भी वापसी कर सकती हूं।"
वह कई फिल्ममेकर से बातचीत में लगी हैं।
सूचना
किसी भी प्लेटफॉर्म पर वापसी को तैयार हैं मिनाक्षी
मिनाक्षी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी वापसी कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि वह हर एक प्रकार के प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए तैयार हैं।
उनका मानना है कि किरदार उनके व्यक्तिव, पसंद और नापसंद को ध्यान में रख कर गढ़ा जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि फिल्मों से दूर होने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को काफी मिस किया है। उन्होंने कहा कि वह इंडस्ट्री के कई प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम कर चुकी हैं।
करियर
ऐसा रहा मिनाक्षी का फिल्मी सफर
मिनाक्षी का जन्म 16 नवंबर, 1963 को झारखंड के सिंदरी में हुआ था। उनका असली नाम शशिकला शेषाद्रि है।
उन्हें क्लासिकल डांस की चार विधाओं भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कत्थक और ओडिसी में महारत हासिल है। 1981 में मात्र 17 साल की उम्र में इस अभिनेत्री ने मिस इंडिया का खिताब जीता था।
मिनाक्षी ने फिल्म 'पेंटर बाबू' से डेब्यू किया था। फिल्म 'हीरो' में काम करने के बाद अभिनेत्री को विशेष ख्याति मिली थी।