Page Loader
'रक्षाबंधन' में अक्षय की बहनों की भूमिका निभाएंगी सादिया, दीपिका, स्मृति श्रीकांत व सहेजमीन
'रक्षाबंधन' में अक्षय की बहनों की भूमिका निभाएंगी ये अभिनेत्रियां

'रक्षाबंधन' में अक्षय की बहनों की भूमिका निभाएंगी सादिया, दीपिका, स्मृति श्रीकांत व सहेजमीन

Jun 21, 2021
02:56 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं। इस साल वह अपनी फिल्म 'रक्षाबंधन' को लेकर चर्चा में हैं। हाल में खबर आई थी कि फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर नजर आ सकती हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि अक्षय की इस फिल्म में सादिया खतीब, दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत और सहेजमीन कौर की एंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि ये अभिनेत्रियां अक्षय की बहनों की भूमिका निभाएंगी।

ट्विटर पोस्ट

फिल्म पत्रकार राहुल राउत ने दी जानकारी

चर्चित फिल्म पत्रकार राहुल राउत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म से संबंधित जानकारियों को साझा किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'अक्षय अभिनीत 'रक्षाबंधन' में 'शिकारा' फेम सादिया, 'हूज योअर डैडी' की फेम दीपिका, स्मृति और सहेजमीन अक्षय की बहनों का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं।' काफी समय से फैंस को उत्सुकता थी कि आखिर इस फिल्म में अक्षय की बहनों का किरदार कौन निभाएंगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए राहुल का ट्विटर पोस्ट

जानकारी

आज से शुरू हो गई है फिल्म की शूटिंग

साल 2020 में रक्षाबंधन त्योहार के मौके पर अक्षय ने 'रक्षाबंधन' फिल्म की घोषणा की थी। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय करेंगे। इस फिल्म का पोस्टर काफी दिलचस्प था, जिसमें अक्षय अपनी बहनों से गले मिलते हुए नजर आए थे। हिमांशु शर्मा ने इस फिल्म की पटकथा लिखी है। इस फिल्म की शूटिंग आज से ही शुरू हो गई है। कोरोना वायरस के कारण इस फिल्म का प्रोजेक्ट भी बाधित हुआ है।

सूचना

अक्षय और भूमि की यह तीसरी फिल्म होगी

हाल ही में भूमि के इस फिल्म में शामिल होने की जानकारी सामने आई थी। अब भूमि ने मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय और भूमि की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा है। अक्षय और भूमि की यह तीसरी फिल्म होगी। उन्होंने 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और 'दुर्गावती' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म थी, जिसे दर्शकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी थी।

जानकारी

बहनों की देखभाल करने वाले भाई की भूमिका निभाएंगे अक्षय

'अतरंगी रे' में साथ काम करने के बाद आनंद एक बार फिर अक्षय के साथ इस फिल्म में काम करेंगे। फिल्म की शूटिंग भारत में ही विभिन्न जगहों में होगी। इस फिल्म में बहनों की देखभाल करने वाले बड़े भाई की भूमिका अक्षय ने निभाई है। यह फिल्म दीवाली के मौके पर 4 नवंबर को इसी साल रिलीज हो सकती है। हालांकि, रिलीज की तारीखें अक्षय की आगामी फिल्में और देश में कोरोना के हालात पर भी निर्भर करेगी।