
आखिर सोशल मीडिया पर क्यों उठ रही रणदीप हुड्डा की गिरफ्तारी की मांग?
क्या है खबर?
रणदीप हुड्डा को बॉलीवुड में एक दमदार अभिनेता के तौर पर माना जाता है। हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में उन्हें खलनायक की भूमिका में देखा गया था।
अब रणदीप एक पुराने वीडियो को लेकर विवादों में आ गए हैं।
दरअसल, अपनी एक पुरानी वीडियो में उन्होंने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी थी, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है।
ट्रेंड
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestRandeepHooda
रणदीप का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती का नाम लेकर 'सेक्सिस्ट' और 'जातिवादी' मजाक करते दिखे हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग रणदीप की आलोचनाएं कर रहे हैं। इसके बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर #ArrestRandeepHooda ट्रेंड हो गया।
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस अभिनेता की गिरफ्तारी की मांग की है।
सूचना
रणदीप पर अश्लील जोक सुनाने का लगा आरोप
एक टॉक शो के दौरान वह कहते हुए देखे गए कि उन्हें दर्शकों को एक डर्टी जोक सुनाना है।
इसके बाद उन्होंने कहा, "मायावती दो बच्चों के साथ जा रही थीं। इस दौरान एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि ये बच्चे जुड़वा हैं? इसके जवाब में मायावती ने कहा कि नहीं, एक चार साल का और दूसरा आठ साल का है।"
इसके बाद वीडियो के आगे के हिस्से में उन्होंने जो कहा वह लोगों को नाराज कर गया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए रणदीप ने क्या कहा
Watch this video!
— Manoj Meghwal シ︎ (@mr_Meghwal2) May 27, 2021
Randeep Hooda making dirty jokes on National leader Mayavati , dalit woman, who has been the voice of the oppressed.
No tolerance for such castiest people. Arreste him!
pic.twitter.com/E64SDsKMma#ArresteRandeepHooda
हालिया मामला
मायावती पर टिप्पणी को लेकर कॉमेडियन अबीश ने मांगी थी माफी
हाल में कॉमेडियन और यूट्यूबर अबीश मैथ्यू को उनके नौ साल पुराने ट्वीट को लेकर मायावती से माफी मांगनी पड़ी थी। अबीश ने अपने ट्वीट में मायावती के लिए 'सेक्सिस्ट' कमेंट किया था।
इसके बाद अबीश की गिरफ्तारी की मांग होने लगी थी। उन्होंने ट्वीट में मायावती को 'बदसूरत' बताया था।
इसके बाद अबीश ने ट्विटर पर सफाई दी थी और माफी मांगी थी।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं रणदीप
रणदीप के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आने वाले दिनों में कई फिल्मों में देखा जाएगा। वह साईं कबीर की फिल्म 'मर्द' को लेकर सुर्खियों में हैं।
वह निर्देशक विवेक चौहान की फिल्म 'रैट ऑन अ हाइवे' में भी नजर आने वाले हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्माण मोहन नादर करेंगे।
इसके अलावा वह बलविंदर सिंह जंजुआ की फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' में दिखने वाले हैं। रणदीप के साथ फिल्म में इलियाना डिक्रूज नजर आएंगी।
जानकारी
हाल में इन कलाकारों की उठी गिरफ्तारी की मांग
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की फेम अभिनेत्री मुनमुन दत्ता एक वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर विवादों में छा गई थीं। मामला इतना बढ़ गया था कि उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी।
मुनमुन पर वीडियो में जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था।
इसके बाद 'ओम शांति ओम' की फेम अभिनेत्री युविका चौधरी की सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी की मांग की गई थी। इनपर भी जाति विशेष के खिलाफ टिप्पणी का आरोप लगा था।