ट्विटर यूजर्स तय कर पाएंगे कि उनके ट्वीट्स पर कौन करे रिप्लाई, जल्द मिलेगा फीचर
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर जल्द यूजर्स को उनके ट्वीट्स और उनपर आने वाले रिऐक्शंस पर ज्यादा कंट्रोल्स देने वाली है। सामने आया है कि जल्द यूजर्स को यह चुनने का विकल्प मिलेगा कि पब्लिश होने के बाद उनके ट्वीट्स पर को रिप्लाई कर सकेगा। हालांकि, कंपनी ने इस बदलाव और फीचर से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है और इसके काम करने का तरीका भी फिलहाल सामने नहीं आया है।
नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है ट्विटर
ऐप रिसर्चर जेन मांचुन वांग की ओर से नए ट्विटर फीचर की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा है कि प्लेटफॉर्म जल्द नया फीचर ला सकता है, जिसका नाम 'चूज हू कैन रिप्लाई' सामने आया है। नाम से ही साफ है कि इसकी मदद से यूजर्स चुन सकेंगे कि उनके ट्वीट पर कौन-कौन रिप्लाइ कर सकता है। इसके साथ ही यूजर्स को रिप्लाइ ऑफ करने का विकल्प भी मिलेगा, यानी कि कोई भी उसके ट्वीट पर रिप्लाइ नहीं कर पाएगा।
ट्विटर यूजर ने फीचर पर उठाए सवाल
वांग की ओर से किए गए ट्वीट के जवाब में कुछ ट्विटर यूजर्स ने नए फीचर्स पर चिंता जताई। टेस्टिंग फेज में मौजूद इस फीचर को लेकर एक यूजर ने लिखा कि इस तरह सोशल मीडिया पर सभी अपने-अपने बबल्स में रहने लगेंगे। वहीं अन्य यूजर ने सवाल उठाया कि अगर किसी ट्वीट पर यह विकल्प ऑन किया गया तो क्या पहले किए गए ट्वीट्स डिलीट हो जाएंगे या फिर नए यूजर्स उसपर रिप्लाइ नहीं कर पाएंगे।
जल्द मिल सकता है सेफ्टी मोड फीचर
ट्विटर ने एक और नया 'सेफ्टी मोड' लाने का फैसला किया है। इस फीचर के साथ 'गलत भाषा इस्तेमाल करने वाले और बार-बार फालतू रिप्लाई करने वाले अकाउंट्स को सात दिन बाद अपने-आप ऑटोब्लॉक' कर दिया जाएगा। हालांकि, इस फीचर में उन अकाउंट्स को ब्लॉक नहीं किया जाएगा, जिन्हें यूजर फॉलो करता है या फिर जिनसे साथ यूजर का इंटरैक्शन होता रहता है। ट्विटर का यह फीचर भी अभी टेस्टिंग मोड में है।
सब्सक्रिप्शन सेवा लेकर आई है ट्विटर
लंबे वक्त से लीक्स सामने आ रहे थे कि ट्विटर जल्द नई सब्सक्रिप्शन सर्विस 'ट्विटर ब्लू' नाम से ला सकती है। अब कंपनी ने नई सर्विस आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दी है और ट्वीट किया है, "हां, अफवाहें सच हैं।" माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की नई ट्विटर ब्लू सर्विस अब कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में रोलआउट की जा रही है। आइए जानते हैं कि नई सब्सक्रिप्शन सेवा के लिए यूजर्स को कितना भुगतान करना होगा और कौन से फीचर्स मिलेंगे।