आर बाल्की की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे दुलकर सलमान
दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने अभिनेता दुलकर सलमान बॉलीवुड के उभरते हुए कलाकार हैं। इन्होंने काफी कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। काफी समय से खबर चल रही थी कि दुलकर मशहूर निर्देशक आर बाल्की की आगामी फिल्म में नजर आने वाले हैं। अब चर्चित सिनेमेटोग्राफर पीसी श्रीराम ने इस खबर पर अपनी मुहर लगा दी है। बाल्कि ने इससे पहले 'पैडमैन' जैसी सफल फिल्म का निर्देशन किया है।
कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद शुरू होगी शूटिंग
सिनेमेटोग्राफर श्रीराम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया है कि बाल्की की फिल्म में उनके साथ दुलकर दिखने वाले हैं। श्रीराम ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'मेरा अगला प्रोजेक्ट बाल्कि के साथ होगा, जिसमें दुलकर सलमान भी शामिल होंगे। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। काम शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।' खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस की दूसरी लहर कम होने के बाद शुरू होगी।
सिनेमेटोग्राफर श्रीराम का ट्विटर पोस्ट
दुलकर की यह तीसरी हिन्दी फिल्म होगी
मेकर्स फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। वह इस शहर में बरसात के मौसम में फिल्म को शूट करेंगे। फिल्म की टीम जुलाई के अंत में इस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर सकती है। यह दुलकर का बॉलीवुड में पहला प्रोजेक्ट नहीं है। दुलकर बाल्की के साथ अपनी तीसरी हिन्दी फिल्म पर काम कर रहे हैं। उन्होंने 'कारवां (2018)' और 'द जोया फैक्टर (2019)' में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है।
इन फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं बाल्की
दुलकर ने 2012 में आई फिल्म 'सेकेंड शो' के साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपना पदार्पण किया था। बाल्की की बात करें तो उन्होंने 2007 में आई फिल्म 'चीनी कम' से एक निर्देशक के रूप में बॉलीवुड की फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'पा' और 'की एंड का' जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म 'मिशन मंगल' का निर्देशन किया था।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं दुलकर
दुलकर मलयालम आइकन ममूटी के बेटे हैं। दुलकर के वर्कफ्रंट की बात करें उन्हें कई मलयालम फिल्मों में देखा जा सकता है। वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुरुप' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह अंडरवर्ल्ड डॉन सुकुमार कुरुप के किरदार में दिखने वाले हैं। इसके अलावा उन्हें 'सैल्यूट' और 'हे शिनामिका' जैसी फिल्मों में देखा जाएगा। 'हे शिनामिका' में काजल अग्रवाल और अदिति राव हैदरी भी नजर आएंगी।
इस खबर को शेयर करें