
स्क्रिप्ट राइटर ने रणदीप को भेजा 10 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस, जानिए मामला
क्या है खबर?
रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के दमदार अभिनेता माने जाते हैं। अपने एक्शन और अंदाज से उन्होंने लाखों प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई है। हाल के दिनों में वह कई प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में रहे हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि एक महिला स्क्रिप्ट राइटर ने रणदीप को 10 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है।
रणदीप पर झूठे वादे करने और प्रिया शर्मा नामक पटकथा लेखक को धमकाने का आरोप लगाया गया है।
आरोप
स्क्रिप्ट वापस मांगने पर प्रिया को मिली धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणदीप ने प्रिया के साथ काम करने का आश्वासन दिया था और उनसे स्क्रिप्ट और गाने भेजने के लिए कहा था।
बताया जा रहा है कि इसके बाद उन्होंने अपने वादे पर कभी काम नहीं किया। प्रिया ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने अभिनेता से अपनी स्क्रिप्ट वापस देने की बात कही, तो इसके बदले में उन्हें धमकियां मिली हैं।
प्रिया की रणदीप से मुलाकात 2012 में फेसबुक के जरिए हुई थी।
सूचना
प्रिया ने रणदीप की मैनेजर को भेजी थी स्क्रिप्ट
रणदीप से दोस्ती होने के बाद वह उनके परिवार वालों से अच्छी तरह घुल-मिल गई थीं। इसके बाद प्रिया ने रणदीप की मां आशा हुड्डा से कहा कि उन्होंने अभिनेता को ध्यान में रखते हुए एक स्क्रिप्ट लिखी है।
प्रिया की बात पर अमल करते हुए आशा ने उन्हें रणदीप की मैनेजर पांचाली चक्रवर्ती और मेकअप आर्टिस्ट रेणुका पिल्लई को दस्तावेज भेजने के लिए कहा था।
इस दरमियान उनका प्रोडक्शन हाउस भी स्थापित हो रहा था।
जानकारी
प्रिया ने भेजी थीं 1,200 गाने और 40 कहानियां
रणदीप को नोटिस में प्रिया ने कहा, "उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क किया था। रणदीप ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह जल्द प्रिया की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर देंगे। प्रिया ने आरोप लगाया कि उन्होंने रणदीप, आशा, मंदीप हुड्डा, अंजली हुड्डा, मनीष, पांचाली और रेणुका को ईमेल व व्हाट्सएप पर करीब 1,200 गाने और 40 कहानियां भेजी थीं।"
उन्होंने कहा कि कई साल बीत जाने के बाद भी उनका कोई काम पूरा नहीं हुआ।
शिकायत
प्रिया ने यहां दर्ज करवाई अपनी शिकायत
प्रिया ने कहा कि जब उन्होंने अपने दस्तावेज वापस करने के लिए कहा, तो उनको जान से मारने की धमकी मिली है।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिया ने इस मामले में पिछले दो सालों में कई जगहों पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन उन्हें इसका फायदा नहीं मिला है।
अब इस मामले में उन्होंने ईमेल के माध्यम से हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (फरीदाबाद के रेंज आयुक्त) को शिकायत दर्ज करवाई है।
टिप्पणी
रणदीप ने कानूनी नोटिस पर नहीं की कोई टिप्पणी
प्रिया के वकील रजत कलसन के माध्यम से भेजे गए नोटिस में उल्लेख किया गया है कि पिछले आठ वर्षों के उत्पीड़न ने उनके करियर को प्रभावित किया है।
उन्होंने कहा कि इससे उन्हें शारीरिक और मानसिक यातना से भी गुजरना पड़ा है।
फिलहाल 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के अभिनेता रणदीप या उनके प्रवक्ताओं ने कानूनी नोटिस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अब देखना है कि वह इसका क्या जवाब देते हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं रणदीप
रणदीप के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आने वाले दिनों में कई फिल्मों में देखा जाएगा। वह साईं कबीर की फिल्म 'मर्द' को लेकर सुर्खियों में हैं।
वह निर्देशक विवेक चौहान की फिल्म 'रैट ऑन अ हाइवे' में भी नजर आने वाले हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्माण मोहन नादर करेंगे।
रणदीप पिछले काफी समय से वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनके साथ उर्वशी रौतेला भी नजर आएंगी।