
भारत का सबसे लोकप्रिय स्मार्टवॉच ब्रैंड बनी सैमसंग, IDC रिपोर्ट में सामने आया डाटा
क्या है खबर?
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग स्मार्टफोन मार्केट ही नहीं ब्लिक स्मार्टवॉच मार्केट में भी शानदार बढ़त दर्ज कर रही है।
रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) वर्ल्डवाइड क्वार्टरली डिवाइस ट्रैकर ने अप्रैल से जून महीने के बीच 2021 की दूसरी तिमाही का स्मार्टवॉच मार्केट डाटा शेयर किया है।
इसकी रिपोर्ट में सामने आया है कि सैमसंग सबसे बड़े यूजरबेस और मार्केट शेयर के साथ भारत की सबसे बड़ी स्मार्टवॉच मैन्युफैक्चरर बन गई है।
रिपोर्ट
आठ गुना से ज्यादा की सालाना बढ़त
रिपोर्ट में सामने आया है कि सैमसंग के स्मार्टवॉच शिपमेंट में भारत में पिछले साल के मुकाबले 860 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।
अप्रैल से जून, 2021 की दूसरी तिमाही खत्म होने तक सैमसंग का स्मार्टवॉच मार्केट शेयर 41.2 प्रतिशत रहा।
IDC रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान सैमसंग गैलेक्सी वॉच ऐक्टिव 2 और वॉच 3 सीरीज की लोकप्रियता का कंपनी को खूब फायदा मिला और यह टॉप पोजीशन पर काबिज हो सकी।
वियरेबल्स
वॉच वियरेबल्स का सबसेट हैं स्मार्टवॉचेज
जानना जरूरी है कि IDC स्मार्टवॉचेज को वॉच वियरेबल्स का एक सबसेट मानती है, जिसमें स्मार्टवॉचेज और बेसिक वॉचेज शामिल हैं।
सैमसंग की गैलेक्सी वॉचेज को स्मार्टवॉच माना जाता है क्योंकि वे डेडिकेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आती हैं और उनमें थर्ड-पार्टी ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है।
वहीं, नॉइस और रियलमी जैसी कंपनियों की फिटनेस वॉचेज बेसिक कैटेगरी में आती हैं क्योंकि इनमें रियल-टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम और थर्ड-पार्टी ऐप्स का सपोर्ट नहीं मिलता।
प्री-बुकिंग
गैलेक्सी वॉच 4 सीरीज की प्री-बुकिंग भारत में शुरू
सैमसंग ने भारत में अपनी नेक्स्ट जेनरेशन गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।
गैलेक्सी वॉच 4 वेरियंट्स सैमसंग के पहले वियरेबल डिवाइसेज हैं, जो सैमसंग टाइजेन OS के फीचर्स वाले वियर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किए गए हैं।
सैमसंग ने यह सॉफ्टवेयर वर्जन गूगल के साथ मिलकर तैयार किया है और इससे पहले तक सैमसंग की गैलेक्सी वॉचेज टाइजेन OS के साथ आती थीं।
कीमत
ऐसे हैं गैलेक्सी वॉच 4 सीरीज के फीचर्स
सैमसंग अपनी गैलेक्सी वॉच 4 सीरीज को नए एग्जीनॉस W920 5nm चिपसेट के साथ लेकर आई है।
कंपनी का कहना है कि यह वॉच 20 प्रतिशत बेहतर CPU और 10 प्रतिशत बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देगी।
नए वियरेबल्स को कंपनी 44mm और 40mm डायल साइज में लेकर आई है।
प्रीमियम डिजाइन और हार्डवेयर वाली गैलेक्सी वॉच 4 की कीमत 23,999 रुपये और गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक की कीमत 31,999 रुपये से शुरू है।
ऐपल
यह है दुनिया की सबसे लोकप्रिय स्मार्टवॉच
बीते दिनों स्ट्रेटजी एनालिटिक्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि ऐपल वॉच सीरीज 6 दुनिया का सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्मार्टवॉच मॉडल है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्लोबल स्मार्टवॉच मार्केट में भी ऐपल टॉप पर रही है और कंपनी ने इस साल जून में करीब 95 लाख ऐपल वॉच यूनिट्स की बिक्री की है।
पिछले साल के मुकाबले इस साल ऐपल ने 46 प्रतिशत की बढ़त भी दर्ज की है।