
ट्विटर ने खरीदी पॉडकास्ट ऐप ब्रेकर, प्लेटफॉर्म पर आ सकते हैं नए ऑडियो फीचर्स
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने लोकप्रिय पॉडकास्ट ऐप ब्रेकर को खरीद लिया है।
सोशल मीडिया कंपनी का हिस्सा बनने के बाद ब्रेकर अपनी सेवाएं बंद करने जा रही है और इसके ऐप और वेबसाइट अगले सप्ताह से काम करना बंद कर देंगी।
पॉडकास्ट ऐप ब्रेकर ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस बात की जानकारी अपने यूजर्स को दी है और बताया है कि उसके ऐप और वेबसाइट को अब बंद कर दिया जाएगा।
ब्लॉग
15 जनवरी ब्रेकर का आखिरी दिन
पॉडकास्ट ऐप ब्रेकर ने एक आधिकारिक ब्लॉग में बताया है कि 15 जनवरी, 2021 से उसकी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी।
ब्रेकर के CEO एरि बर्ली ने ब्लॉग में लिखा, 'हमारे और हमारे यूजर्स के लिए दुख की बात है कि हम ब्रेकर को 15 जनवरी, शुक्रवार को बंद कर रहे हैं। ऐसा करने के बाद हम अगले बदलाव पर फोकस कर पाएंगे।'
ब्रेकर ने लिखा कि यूजर्स अपने सब्सक्रिप्शंस दूसरी पॉडकास्ट से जुड़ी ऐप्स पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
फैसला
ब्रेकर टीम बन रही है ट्विटर का हिस्सा
ब्रेकर ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि ट्विटर के साथ कंपनी की डील कितने पैसों में हुई।
CEO एरिक ने बताया कि ब्रेकर टीम अब ट्विटर का हिस्सा बनने जा रही है।
एरिक ने लिखा, 'यहां ब्रेकर में हम ऑडियो कम्युनिकेशन पर पूरे मन से काम करते हैं और जिस तरह ट्विटर दुनियाभर में लोगों के बीच पब्लिक कन्वर्सेशंस को बढ़ावा दे रही है, हम इससे प्रेरित हुए हैं।'
फीचर्स
ऑडियो से जुड़े फीचर्स लाएगी ट्विटर
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ब्रेकर खरीदने के बाद अपने यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर ऑडियो से जुड़े नए फीचर्स दे सकती है।
पिछले महीने से कंपनी ने वॉइस चैट रूम्स सेवा 'स्पेसेज' की टेस्टिंग शुरू की है, जिसमें यूजर्स बोलकर किसी कन्वर्सेशन का हिस्सा बन सकेंगे और उनके ऑडियो पब्लिक होंगे।
इसके अलावा ऑडियो ट्वीट का विकल्प ट्विटर पर पहले ही दिया जा रहा है।
कंपनी इस साल के आखिर तक नए फीचर्स प्लेटफॉर्म पर टेस्टिंग के लिए ला सकती है।
जानकारी
कहां सुन सकते हैं पॉडकास्ट?
अगर आप पॉडकास्ट सुनने के शौकीन हैं तो ऐपल म्यूजिक और स्पॉटीफाइ के अलावा पॉकेट कास्ट्स, कास्टबॉक्स, स्टिचर और प्लेयर FM जैसे ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले म्यूजिक पर भी पॉडकास्ट सुनने का विकल्प यूजर्स को मिलता है।