
सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'पगलैट' 26 मार्च को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा फिल्म 'पगलैट' को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। अब इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।
सान्या की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म इस साल 26 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। पहले भी फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने की चर्चा चल रही थी।
सान्या फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थीं और उन्होंने कहा था कि इस फिल्म को एक स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है।
टीजर
फिल्म का जारी किया गया टीजर
फिल्म की रिलीज डेट के साथ ही फिल्म का टीजर भी जारी किया गया है। फिल्म एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी के इर्दगिर्द घूमती है।
टीजर में दिखाया गया है कि सान्या कैसे बिंदास अंदाज में अपनी भूमिका (संध्या) को अदा करती हैं।
टीजर में दिखाया गया है कि संध्या के पति की मौत हो जाती है और इस घटना से हर व्यक्ति दुखी नजर आता है। वहीं, संध्या पति को खोने के बावजूद अल्हड़ अंदाज में दिखती हैं।
भूमिका
फिल्म में सान्या की भूमिका है अलग
फिल्म को लेकर सान्या ने कहा था, "फिल्म की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। यह फिल्म मेरे दिल के करीब है। मैं फिल्म में संध्या की भूमिका में नजर आऊंगी, जो मेरे अन्य किरदारों से बिल्कुल अलग है।"
इस फिल्म में सान्या की भूमिका वाकई में अलग ही है।
वह एक विधवा पत्नी का किरदार निभाते हुए दिखती हैं, जिसका पति शादी के पांच महीने बाद मर जाता है। वह अपने पति की मृत्यु के बाद भी नहीं रोती।
जानकारी
लाइफ कॉमेडी होगी यह फिल्म
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार इस फिल्म को लॉकडाउन से पहले फरवरी 2020 में पूरा कर लिया गया था।
यह एक हल्की-फुल्की लाइफ कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म के निर्माताओं को लगा था कि यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म के लिए उपयुक्त है।
इस फिल्म का निर्देशन उमेश बिष्ट ने किया है। इसका निर्माण गुनीत मोंगा की सिख्या एंटरटेनमेंट और एकता कपूर की बलाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा किया गया है।
इसमें सयानी गुप्ता, शारिब हाशमी, आशुतोष राणा और शीबा चड्ढा भी दिखेंगे।
जानकारी
इस फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं सान्या
फिल्म 'पगलैट' के अलावा सान्या जल्द ही 'लव हॉस्टल' में दिखेंगी। फिल्म में विक्रांत मैसी और बॉबी देओल भी हैं। इसका निर्माण मनीष मुंद्रा की दृश्यम फिल्म्स और शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा।