Page Loader
'तनु वेड्स मनु' के 10 साल पूरा होने पर कंगना ने श्रीदेवी से की अपनी तुलना

'तनु वेड्स मनु' के 10 साल पूरा होने पर कंगना ने श्रीदेवी से की अपनी तुलना

Feb 25, 2021
08:29 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत और आर माधवन की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' को बॉलीवुड की सफल फिल्मों में शुमार किया जाता है। फिल्म की रिलीज को दस साल पूरा होने पर कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के बाद केवल वह अच्‍छी कॉमेडी कर सकती हैं। बता दें रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था और इसकी पटकथा हिमांशु शर्मा ने लिखी थी।

ट्विटर पोस्ट

मैं अकेली अभिनेत्री बन गई, जिसने श्रीदेवी के बाद कॉमेडी की- कंगना

इस फिल्म के दस साल पूरे होने के मौके पर कंगना ने ट्विटर पर कई पोस्ट किए। अपने एक ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'मैं थोड़ी तेज भूमिकाओं में फंस गई थी। इस फिल्‍म ने मेरे करियर के आयाम बदल दिए। यह मुख्यधारा की फिल्मों में मेरी एंट्री थी और वह भी कॉमेडी के साथ। 'क्‍वीन' और 'दत्तो' ने मेरे कॉमिक टाइमिंग को मजबूत किया और मैं ऐसी अकेली अभिनेत्री बन गई, जिसने महान अभिनेत्री श्रीदेवी के बाद कॉमेडी की।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए कंगना का ट्विटर पोस्ट

आभार

कंगना ने फिल्म के निर्देशक और लेखक का जताया आभार

एक अन्य ट्वीट में कंगना ने फिल्म के निर्देशक आनंद और पटकथा लेखक हिमांशु का आभार जताते हुए लिखा, 'जब स्ट्रगलिंग मेकर्स के तौर पर वे मेरे पास यह फ्रेंचाइजी लेकर आए, तो मैंने सोचा था कि मैं उनका करियर बना सकती हूं। लेकिन उन्होंने मेरा करियर बना दिया।' आगे उन्होंने कहा कि यह कोई नहीं कह सकता कि कौन फिल्म चलेगी और कौन-सी नहीं। यह सब किस्मत की बात है।

फ्रेंचाइजी

ऐसी हैं इस फ्रेंचाइजी की फिल्में

2011 में रिलीज हुई 'तनु वेड्स मनु' सुपरहिट फिल्‍म थी। इसमें कंगना के साथ माधवन, जिम्‍मी शेरगिल, स्‍वरा भास्‍कर, दीपक डोबरियाल और एजाज खान को अहम भूमिकाओं में देखा गया था। फिल्म की सफलता को भुनाने के लिए इसका सीक्वल बनाया गया था। आनंद ने 2015 में फिल्‍म का सीक्‍वल 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' बनाया था। इसमें भी माधवन और तनु को जोड़ी को पसंद किया गया था। फिल्म के लिए कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।

डाटा

'तनु वेड्स मनु' की सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर की थी अच्छी कमाई

कंगना और माधवन की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 36.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 2015 में बनी इसकी सीक्वल 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' ने करीब 39 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

वर्कफ्रंट

आजकल इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कंगना

कंगना आगामी फिल्म 'धाकड़' में नजर आ सकती हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'तेजस' भी नजर आने वाली हैं। कंगना इस फिल्म में एक फायटर पायलट की भूमिका में दिखेंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'थलाइवी' में एक राजनीतिक किरदार को पर्दे पर निभाते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की भूमिका में दिखेंगी। वह 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लैजेंड ऑफ दिद्दा' में भी नजर आने वाली हैं।