Page Loader
कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म का नाम होगा 'मैरी क्रिसमस'

कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म का नाम होगा 'मैरी क्रिसमस'

Feb 25, 2021
01:24 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में फिल्मों के प्रोजेक्ट पर काम अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। काफी समय से कटरीना कैफ और साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति की आगामी फिल्म की चर्चा चल रही थी। इन दोनों कलाकारों को निर्देशक श्रीराम राघवन की आगामी फिल्म में देखा जाएगा। अब खबर आ रही है कि श्रीराम की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का नाम 'मैरी क्रिसमस' तय किया गया है। खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी।

जानकारी

फिल्म में पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे कटरीना और विजय

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीराम की आगामी फिल्म का नाम 'मैरी क्रिसमस' रखा गया है। यह एक शॉर्ट फिल्म से प्रेरित होगी, जिसकी कहानी पुणे शहर के इर्दगिर्द बुनी गई है। श्रीराम इससे पहले आयुष्मान खुराना अभिनीत 'अंधाधुन' जैसी सफल फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म में पहली बार कटरीना और साउथ के सुपरस्टार विजय की जोड़ी को स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा।

रिपोर्ट

बिना इंटरवल के 90 मिनट की होगी फिल्म

पिंकविला को एक सूत्र ने बतया, "श्रीराम की यह एक ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों को सीट से जोड़े रखेगी। इस बार वह 90 मिनट की फिल्म बनाने की योजना कर रहे हैं। वास्तव में इसकी कहानी ऐसी लिखी गई है कि इसमें इंटरवल की जरूरत भी नहीं होगी। ये स्टोरी बताने का तेज तरीका है, जिसका समानार्थक श्रीराम को माना जाता है।" श्रीराम की यह फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फॉर्मेट से प्रेरित होगी।

शूटिंग

30 दिनों से भी कम समय में पूरी होगी शूटिंग

फिल्म को पुणे और मुंबई के कुछ हिस्सों में शूट किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग 30 दिनों से कम समय में पूरी कर ली जाएगी। फिल्म का निर्माण रमेश तौरानी द्वारा किया जाएगा और यह 'मुंबईकर' के बाद विजय की दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी। फिल्म को इस साल के अंत तक रिलीज किया जा सकता है। कटरीना अभी 'फोन भूत' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसकी शूटिंग को पूरा करने के बाद वह इस प्रोजेक्ट के काम में लग जाएंगी।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं कटरीना और विजय

विजय इस साल मलायलम ड्रामा फिल्म '19 (1)(A)' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह बॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मुंबईकर' में भी नजर आ सकते हैं। इस फिल्म का निर्देशन संतोष सिवान द्वारा किया जा रहा है। वहीं, अभिनेत्री कटरीना भी इस साल कई फिल्मों में नजर आ सकती हैं। वह अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उन्हें हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' और 'टाइगर 3' में भी देखा जाने वाला है।