टेस्ला मॉडल Y पहली तिमाही में बनी दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला की मॉडल Y इस साल की पहली तिमाही में दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। यह जानकारी दुनिया भर के 53 ऑटो बाजारों के JATO डायनेमिक्स डाटा के आधार पर दी गई है। टेस्ला मॉडल Y की पहली तिमाही में 2.67 लाख यूनिट्स बेची गई हैं। बता दें, यह कार सिंगल चार्ज में 535 किलोमीटर की रेंज देती है।
पिछले साल टोयोटा काेरोला बिकी सबसे ज्यादा
सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में दूसरे पायदान पर टोयोटा कोरोला है, जिसकी पहली तिमाही में 2.56 लाख यूनिट्स बेची गई हैं। इसके बाद 2.14 लाख यूनिट्स के साथ टोयोटा हिलक्स तीसरे, 2.11 लाख यूनिट्स के साथ टोयोटा RAV4 चौथे और 1.66 लाख यूनिट्स बिक्री के साथ टोयोटा कैमरी पांचवें स्थान पर रही है। पिछले साल 2022 में टोयोटा कारोला बिक्री में टेस्ला मॉडल Y से करीब 2.5 लाख यूनिट से आगे शीर्ष पर रही थी।
इस खबर को शेयर करें