ट्विटर को टक्कर देगी इंस्टाग्राम की नई ऐप थ्रेड्स, 6 जुलाई को हो सकती है लॉन्च
इंस्टाग्राम की टेक्सट-आधारित ऐप 6 जुलाई, 2023 यानी गुरुवार को लॉन्च की जा सकती है। काफी समय पहले से इससे जुड़ी खबरें आ रही थीं कि इंस्टग्राम ट्विटर को टक्कर देने के लिए एक ऐप लॉन्च करने पर काम कर रही है। इंस्टाग्राम की आगामी ऐप का नाम थ्रेड्स रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, थ्रेड्स ऐप को हाल ही में अमेरिका में iOS के ऐप स्टोर पर देखा गया है।
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और फॉलोइंग की लिस्ट हो जाएगी पोर्ट
ट्विटर की प्रतिद्वंदी कही जा रही थ्रेड्स ऐप से जुड़ी जानकारी ऐसे समय आई है, जब हाल के दिनों में ट्विटर अपने कई फीचर्स को सिर्फ अपने वेरिफाइड यूजर्स तक सीमित करती जा रही है। थ्रेड्स के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें यूजर्स के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और फॉलोइंग की लिस्ट सीधे पोर्ट हो जाएगी। ऐसे में थ्रेड्स यूजर्स को शुरुआत में ही कोई कम्युनिटी बनाने की जगह उनके पास पहले से ही इंस्टाग्राम सर्कल होगा।
स्टैंड अलोन ऐप होगी थ्रेड्स
ऐप स्टोर के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि थ्रेड्स ऐसी ऐप है, जहां लोग ट्रेंडिंग विषयों से लेकर हर चीज पर चर्चा करते हैं। थ्रेड्स यूजर्स अपनी पसंद के क्रिएटर्स को फॉलो कर सकते हैं और अपने विचारों, राय और क्रिएटिविटी को दुनिया के साथ शेयर करने के लिए अपनी खुद की फॉलोइंग तैयार कर सकते हैं। थ्रेड्स इंस्टाग्राम के साथ जुड़ी हुई है, लेकिन इसकी अपनी स्टैंड अलोन ऐप होगी।
थ्रेड्स में होंगे ये फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक, थ्रेड्स यूजर्स लाइक, कमेंट, रीपोस्ट और शेयर कर सकेंगे। ऐप स्टोर के स्क्रीनशॉट में यह भी दिखाया गया है कि यूजर्स यह भी टॉगल कर सकते हैं कि वो किस ऑडियंस को जवाब देना चाहते हैं और किसे नहीं। इसके लिए थ्रेड्स यूजर्स 3 विकल्प एवरीवन, पीपल यू फॉलो या फिर जिनको पोस्ट में मेंशन किया गया है, का चयन कर सकते हैं। यूजर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट वाला नाम ही थ्रेड्स अकाउंट में भी रख सकते हैं।
मेटा की कई ऐप हुई हैं बंद
मनीकंट्रोल के अनुसार, इंस्टाग्राम के प्रवक्ता ने थ्रेड्स को "डीसेंट्रलाइज्ड" ऐप बताया है। बता दें कि इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा के बारे में कहा गया कि इसकी साइड ऐप्स बहुत ज्यादा सफल नहीं रही हैं। बीते कुछ सालों में इसने कई ऐप्स लॉन्च की और उन्हें बंद किया है। इनमें कैमियो जैसा ऐप सुपर, नेक्स्ट डोर का क्लोन नेबरहुड्स, कपल ऐप ट्यून्ड, स्टूडेंट्स के लिए सोशल नेटवर्क ऐप कैंपस, वीडियो डेटिंग सर्विस स्पार्क आदि ऐप्स शामिल हैं।