टेस्ला लगा सकती है भारत में नया कारखाना, एलन मस्क ने दिए संकेत
क्या है खबर?
टेस्ला भारत में एक नया कारखाना स्थापित कर सकती है, जिसको लेकर कंपनी के CEO एलन मस्क ने एक साक्षात्कार के दौरान संकेत दिए हैं।
उनसे पूछा गया कि क्या उनकी भारत में नया कारखाना लगाने में रुचि है, तो जवाब में उन्होंने कहा, "बिल्कुल।"
साथ ही बताया कि इस साल के अंत तक नए कारखाने के लिए जगह तय कर ली जाएगी।
अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जाएंगे, जहां वे मस्क से मिल सकते हैं।
टेस्ला की योजना
केन्द्रीय मंत्री ने कहा था- प्लांट लगाने को लेकर गंभीर है टेस्ला
पिछले दिनों टेस्ला के अधिकारी दो दिवसीय दौरे पर भारत आए थे।
यहां उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और देश में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण का कारखाना स्थापित करने का प्रस्ताव दिया।
इसको लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी रॉयटर्स को दिये साक्षात्कार में कहा था कि टेस्ला भारत में कारखाना लगाने को लेकर गंभीर है।
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में के अनुसार, टेस्ला और भारत सरकार के अधिकारियों के बीच कारखाना लगाने की चर्चा लंबी नहीं चल पाई।
पहले की चर्चा
पहले टेस्ला ने ठुकरा दिया था सरकार का प्रस्ताव
पिछले साल भारत सरकार ने टेस्ला के अपनी इलेक्ट्रिक कार पर आयात कर कम करने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि टेस्ला का भारत में स्वागत होगा, यदि वह चीन से आयात करने की बजाय स्थानीय रूप से कारें बनाती है।
इसके जवाब में एलन मस्क ने कहा था कि टेस्ला किसी भी ऐसे स्थान पर कारखाना नहीं लगाएगा, जहां पहले कारों को बेचने और सर्विस करने की अनुमति नहीं है।