फेसबुक की फोटोज और वीडियोज को गूगल फोटोज में ऐसे करें ट्रांसफर
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक पिछले साल यूरोप में लॉन्च किए गए डाटा ट्रांसफर टूल को सभी यूजर्स के लिए पेश कर रही है। फेसबुक का फोटो ट्रांसफर टूल अब दुनियाभर में फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसकी मदद से यूजर्स फेसबुक पर मौजूद सभी फोटोज और वीडियोज को गूगल फोटोज में ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसा करना बहुत ही आसान है। बस इसके लिए उन्हें कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
वेब वर्जन के लिए है यह टूल
यह टूल उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है, जो अपने फेसबुक अकाउंट को डिएक्टिवेट करना चाहते हैं, लेकिन अपने अकाउंट की फोटोज और वीडियोज को खो देने के डर से ऐसा नहीं पा रहे हैं। साथ ही यह उनके लिए भी बहुत सही है जो अपने अकाउंट से फोटोज या वीडियोज हटाकर कहीं और सेव करना चाहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह टूल अभी केवल फेसबुक के वेब वर्जन के लिए है।
सबसे पहले सेटिंग में जाएं
फेसबुक डाटा ट्रांसफर टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी ब्राउजर में जाकर फेसबुक ओपन करना होगा। अब अपने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें। इसके बाद स्क्रीन पर राइट साइड में सबसे ऊपर दिखाई दे रहे डाउन ऐरो पर टैप करें। यहां कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे। उसमें सेटिंग और प्राइवेसी पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग में जाएं। अब लेफ्ट साइड में ऊपर की ओर योर फेसबुक इंनफोरमेशन पर टैप करें।
व्यू बटन पर करें टैप
अब पेज पर बीचों-बीच में दिखाई दे रहे ट्रांसफर ए कॉपी ऑफ योर वीडियोज और फोटोज ऑप्शन के सामने व्यू बटन पर टैप करें। अब आगे की प्रक्रिया के लिए आपसे फेसबुक का पासवर्ड पूछा जाएगा। वह डालें। उसके बाद डेस्टिनेशन सिलेक्ट करने के लिए ऑप्शन आएगा। उसमें गूगल फोटोज सिलेक्ट करें। इसके बाद दो आप्शन वीडियोज और फोटोज आएंगे। उसमें से किसी एक को सिलेक्ट करें। आपको फोटोज और वीडियोज के एक-एक कर ट्रांसफर करना होगा।
नेक्स्ट बटन पर टैप करें
इसके बाद सिलेक्ट किए गए ऑप्शन के साथ नेक्स्ट बटन पर टैप करें। ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद गूगल अकाउंट पर एक पॉप अप आएगा। जिसमें आपको अपना पासवर्ड डालकर फेसबुक से गूगल फोटोज में फोटोज और वीडियोज को ट्रांसफर करने की परमिशन देनी होगी। पॉप अप पर दिखाई दे रहे अलॉउ ऑप्शन पर टैप करें। अब आपकी सभी फोटोज या वीडियो गूगल फोटोज में आ जाएंगी।