टेक्नो ने लॉन्च किया 9,000 रुपये से कम कीमत का नया स्मार्टफोन, 6000mAh की है बैटरी
टेक्नो ने अपने नए बजट रेंज स्मार्टफोन स्पार्क पावर 2 एयर को भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर कीमत की बात करें तो टेक्नो के इस स्मार्टफोन की कीमत 9,000 रुपये से कम है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ ही मीडिया टेक हेलिओ A22 चिपसेट लगा हुआ है। इसकी बैटरी भी काफी दमदार है। स्पार्क पावर 2 एयर के अन्य फीचर आदि नीचे से पढ़ें।
6000mAh की है बैटरी
स्पार्क पावर 2 एयर कॉस्मिक शाइन और आइस जेडाइट कलर में उपलब्ध है और इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है। इसमें बेजल लेस डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच लगा हुआ है। टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर में 7.0 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही इसमें 6000mAh की बैटरी लगी हुई है। इसकी कीमत 8,499 रुपये है और इस स्मार्टफोन की सेल 20 सितंबर से शुरू होने वाली है।
256GB तक बढ़ा सकते हैं स्टोरेज
टेक्नो स्मार्टफोन में मीडिया टेक हेलिओ A22 क्वाड कोर, कॉर्टेक्स A53 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें 3GB की रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM) के साथ-साथ 32GB का स्टोरेज दिया गया है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए दिए गए कई सेंसर
स्पार्क पावर 2 एयर स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर लगे हुए हैं। कनेक्टिविटी के लिए टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके अलावा इसमें USB चार्जिंग, माइक्रो USB 2.0, 4G, 3G, 2G सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और A-GPS, ग्लोनास दिया गया है।
कैमरा है काफी अच्छा
इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP के डेप्थ लेंस के साथ LED फ्लैश भी दिया गया है। इसके साथ-साथ ही सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में 8MP का कैमरा भी लगा हुआ है।