आईफोन 12 की लॉन्चिंग के बाद सस्ते हुए ऐपल के तीन मॉडल्स, जानिये नई कीमतें
क्या है खबर?
ऐपल ने कल डिजिटल लॉन्चिंग इवेंट में 5G को सपोर्ट करने वाली आईफोन 12 सीरीज को लॉन्च किया है।
इसके बाद कंपनी ने भारत में आईफोन SE (2020), आईफोन XR और आईफोन 11 के दामों में कमी की है। अब लोग इन मॉडल्स कम कीमत में खरीद सकते हैं।
भारत के ऑनलाइन ऐपल स्टोर पर नई कीमतों में ये सभी आईफोन्स उपलब्ध हैं।
इन्हें अन्य ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स अमेजन आदि से भी खरीदा जा सकता है।
आइए, जानें नई कीमतें।
कीमतें
क्या है नई कीमतें?
अब आईफोन SE के 64GB वाले वेरिएंट की कीमत को घटाकर 42,500 रुपये से 39,990 रुपये कर दिया गया है।
वहीं आईफोन XR के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 52,500 से घटकर 47,900 रुपये हो गई है।
इसके साथ ही अब ग्राहक आईफोन 11 के 64GB वाले वेरिएंट को 68,300 रुपये की जगह 54,900 रुपये में खरीद सकते हैं।
बता दें कि ऐपल ने आईफोन XR, SE (2020) और 11 के साथ आने वाले चार्जर और ईयरफोन को हटा दिया है।
SE (2020)
आईफोन SE (2020)
मेटल ग्लास बॉडी वाले आईफोन SE (2020) में 4.7 इंच की HD प्लस डिस्प्ले दी गई है।
यह फ्रंट माउंटेड टच आईडी फिंगरप्रिंट स्कैनर और A13 बायोनिक चिपसेट को सपोर्ट करता है।
इसमें 3GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 256GB तक का स्टोरेज दिया है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 1,821mAh की बैटरी है।
इस आईफोन में 12MP का सिंगल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 7MP का कैमरा दिया गया है।
XR
आईफोन XR
आईफोन XR हैंडसेट में 6.1 इंच की HD प्लस स्क्रीन और फेस आईडी बायोमेट्रिक सेटअप दिया है।
प्रोसेसर की बात करें तो A12 बायोनिक प्रोसेसर को सपोर्ट करने वाले इस आईफोन में 3GB रैम के साथ 256GB तक का स्टोरेज और 2,942mAh की बैटरी दी गई है।
इसकी बैटरी 15W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसमें 12MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 7MP का सिंगल कैमरा दिया गया है।
11
आईफोन 11
आईफोन 11 में 6.1 इंच की HD प्लस डिस्प्ले और फेस आईडी सेटअप दिया गया है।
यह A13 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। इसमें 4GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन उपलब्ध है।
साथ ही इसमें 18W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 3,110mAH की बैटरी दी गई है।
फोटो के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12MP का मेन सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा है।
12 सीरीज
12 सीरीज में ये आईफोन्स हैं शामिल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल यानी 13 अक्टूबर को लॉन्च हुई आईफोन 12 सीरीज में 12 प्रो मैक्स, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी शामिल हैं।
आईफोन 12 में फ्लैट मेटल फ्रेम और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 'सेरेमिक शील्ड' दी गई है।
इसमें 1170x2532 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.1 इंच की OLED स्क्रीन और A14 बायोनिक चिप लगी है।
इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां टैप करें।