Page Loader
ऐपल के सबसे महंगे हेडफोन्स में गड़बड़, बन रहीं पानी की बूंदें

ऐपल के सबसे महंगे हेडफोन्स में गड़बड़, बन रहीं पानी की बूंदें

Jan 03, 2021
06:38 pm

क्या है खबर?

प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल की ओर से बीते दिनों एयरपॉड्स मैक्स ऑन-इयर हेडफोन्स लॉन्च किए गए हैं। यूजर्स इन हेडफोन्स से जुड़ी एक शिकायत कर रहे हैं और उनका कहना है कि इनमें पानी की बूंदें बन रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि पूरी तरह मेटल से बने होने की वजह से इनके ड्राइवर्स में नमी जमा हो रही है। बता दें, भारत में एयरपॉड्स मैक्स हेडफोन्स को 59,990 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है।

शिकायत

यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा

एयरपॉड्स मैक्स खरीदने वाले कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इनके ड्राइवर्स में नमी आने की शिकायत की है। डोनाल्ड फिलिमॉन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, "लंबे वक्त तक इस्तेमाल करने पर मेरे एयरपॉड्स मैक्स में नमी की बूंदें जमा हो रही हैं। इन्हें ज्यादा नमी वाले माहौल में नहीं इस्तेमाल किया गया है। इन ड्राइवर्स के अंदर पानी चला जाता है और इयर डिटेक्शन में दिक्कत हो रही है।"

ट्विटर पोस्ट

शेयर कीं तस्वीरें

मामला

यह है पूरा मामला

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हेडफोन्स के इयरपैड्स हटाने पर ड्राइवर्स के अंदर पानी की छोटी-छोटी बूंदें नजर आ रही हैं। ऐसा कई यूजर्स के साथ हो रहा है और उन्होंने रेडिट और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस बारे में लिखा है। ड्राइवर्स में नमी इकट्ठा होने की वजह से इयर डिटेक्शन फीचर भी ढंग से काम नहीं करता। प्रीमियम कीमत पर लॉन्च हुए हेडफोन्स में ऐसी शिकायत आना यूजर्स को ज्यादा परेशान कर रहा है।

वजह

क्यों जमा हो रहा है पानी?

Cult of Mac की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा एयरपॉड्स मैक्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के कानों में आ रहे पसीने की वजह से हो रहा है। ओवर-द-एयर हेडफोन्स के साथ यह दिक्कत आती ही है लेकिन टाइट फिट और मेटल बॉडी होने की वजह से ऐपल के हेडफोन्स में ज्यादा नमी जमा हो रही है। बता दें, ऐपल एयरपॉड्स मैक्स में कोई वॉटर रेसिस्टेंस नहीं मिलता, जो बात यूजर्स को परेशान कर रही है।

जानकारी

क्या है समस्या का इलाज?

अगर आपके साथ भी यह दिक्कत आ रही है तो एक साफ कपड़े से ड्राइवर्स में मौजूद नमी को सुखाते रहना ही विकल्प है। ऐपल ने यूजर्स की शिकायतों पर प्रतिक्रिया देते हुए अब तक कुछ नहीं कहा है।