आज पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान, NOAA ने जारी किया अलर्ट
सूर्य के दक्षिण हिस्से पर मौजूद सनस्पॉट AR3323 में विस्फोट के कारण 31 मई को एक सोलर फ्लेयर उत्पन्न हुआ था। सोलर फ्लेयर के कारण अधिक मात्रा में कोरोनल मास इजेक्शन (CME) क्लाउड पैदा हुआ, जिससे पृथ्वी पर सौर तूफान आने की संभावना है। नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के अनुसार, CME क्लाउड आज (2 जून) पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकरा सकता है और पृथ्वी पर एक शक्तिशाली सौर तूफान आ सकता है।
सौर तूफान से खतरा
वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। G5-श्रेणी का एक शक्तिशाली सौर तूफान पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचाकर बड़े पैमाने पर बिजली आउटेज का कारण बन सकता है। एक सामान्य सौर तूफान भी सैटेलाइट को नुकसान पहुंचा सकता है, GPS, मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर सकता है। इससे पृथ्वी पर पेसमेकर और सुपर कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी सुरक्षित नहीं हैं।