
वैलेंटाइन डे: अपने प्यार को दें ये किफायती गिफ्ट, हमेशा के लिए बन जाएंगे यादगार
क्या है खबर?
हर साल फरवरी महीने की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इसका इंतजार हर प्रेमी जोड़ा बड़े ही "श्रद्धा भाव" के साथ करता है।
यह कहना बिल्कुल सही है कि पार्टनर के प्रति अपना प्यार जाहिर करने के लिए इससे अच्छा और कोई दिन नहीं हो सकता। ऐसे में प्यार में डुबे हुए लोगों को इस दिन को खास बनाने के लिए सही गिफ्ट चुनने की टेंशन होती है।
आइए कुछ चुनिंदा अच्छे गिफ्ट्स के बारे में जानें।
#1
गिफ्ट हैम्पर
अगर लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड या पति के लिए गिफ्ट का चुनाव करने जा रही हैं तो मार्केट में उनके लिए कई तरह के अच्छे गिफ्ट हैम्पर मौजूद हैं, जिसमें परफ्यूम, रिंग चेन, पेन और वॉलेट जैसे आइटम्स शामिल होगें।
वहीं, अगर लड़के अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी के लिए गिफ्ट का चुनाव करने जा रहे हैं तो वह उनको किसी अच्छी क्वावलिटी की लेटेस्ट मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं। उसे पाकर वह बेहद खुश हो जाएंगी।
#2
एसेसरीज या कस्टमाइज टी-शर्ट
आप अपने पार्टनर को 'तू प्यार मेरा', किंग-क्वीन, 'यू एंड मी' या एक दूसरे के नाम लिखवाकर कस्टमाइज टी-शर्ट तैयार करवाकर एक-दूसरे को गिफ्ट कर सकते हैं।
इसके अलावा, आप अपने प्यार को फोन केस, मोबाइल, की-रिंग, डायरी, कुछ पुरानी यादों से सजाकर फोटो फ्रेम और कुशन आदि भी गिफ्ट कर सकते हैं।
इन शानदार गिफ्ट्स को देकर आप अपने प्यार के लिए वैलेंटाइन डे को खास और यादगार बना सकते हैं।
#3
गिफ्ट वाउचर
अगर आप यह डिसाइड नहीं कर पा रही हैं कि आपको अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट देना चाहिए तो आप उनके साथ रोमांटिक डिनर प्लान कर सकते हैं और उन्हें क्लोथिंग ब्रैंड से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम में से कोई सा भी गिफ्ट वाउचर दे सकती हैं।
वहीं, लड़के अपनी फीमेल पार्टनर को कोई ऐसा गिफ्ट वाउचर देकर खुश कर सकते हैं, जिससे वह अपनी पसंद व जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सके।