
दिल्ली के इस बार में अनोखा वैलेंटाइन डे ऑफ़र, एक्स की फ़ोटो जलाने पर मुफ़्त ड्रिंक
क्या है खबर?
पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे को प्रेम के पर्व की रूप में मनाया जाता है। इस दिन दुनियाभर के प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को गिफ़्ट देते हैं।
वहीं वैलेंटाइन डे उन लोगों की लिए बहुत मुश्किल समय होता है, जिनका दिल टूटा होता है या जो सिंगल होते हैं।
अगर आपका दिल टूटा है तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि दिल्ली का एक बार अपने एक्स की फ़ोटो जलाने पर मुफ़्त ड्रिंक का ऑफ़र दे रहा है।
ऑफ़र
टूटे दिल के दर्द से छुटकारा पाने की अनोखी योजना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टूटे दिलों पर मरहम लगाने का यह काम कोई और नहीं बल्कि दिल्ली का 'गैस्ट्रोनॉमिका किचन एंड बार' कर रहा है।
जहाँ वैलेंटाइन डे के दिन पूरी दुनिया अपने प्यार का इज़हार करती है, वहीं ये टूटे हुए दिलों का दर्द समझ रहे हैं।
यह दर्द वैलेंटाइन डे के दिन और बढ़ जाता है। लोगों के इसी दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए गैस्ट्रोनॉमिका ने एक नई और अनोखी योजना बनाई है।
कारण
असल ज़िन्दगी में 'जब वी मेट'
गैस्ट्रोनॉमिका टूटे दिल वाले लोगों को 'जब वी मेट' वाला मौक़ा देने जा रहा है, जिसमें करीना कपूर, शाहिद कपूर से अपनी एक्स की फ़ोटो जलाने की लिए कहती हैं। जिससे शाहिद का दर्द कम हो जाता है।
इसी तर्ज़ पर गैस्ट्रोनॉमिका भी टूटे दिल वाले लोगों को अपनी एक्स की फ़ोटो जलाने पर मुफ़्त ड्रिंक का ऑफ़र दे रहा है।
तो अब आपको अपने अतीत से उबरने का इससे बेहतर मौक़ा नहीं मिल सकता है।
जानकारी
मुफ़्त ड्रिंक पाने के लिए अपनाएँ ये तरीक़ा
गैस्ट्रोनॉमिका के इस ऑफ़र में हिस्सा लेने के लिए आप अपने एक्स की सबसे बुरी तस्वीर खोजें और उसे प्रिंट करवाएँ। इसके बाद बिना सोचे-समझे अपने दर्द से छुटकारा पाने और मुफ़्त ड्रिंक का आनंद उठाने के लिए इस जगह जाएँ।
फेसबुक पोस्ट
ऑफर की अधिक जानकारी यहाँ से लें
मुफ़्त चाय
अहमदाबाद में भी है ऐसा ही ऑफर
वैलेंटाइन डे पर सिंगल लोगों का दर्द समझते हुए अहमदाबाद में भी एक MBA ड्रॉपआउट छात्र ने मुफ़्त चाय पिलाने की योजना बनाई है।
'MBA चाय वाला' नाम के टी स्टॉल के प्रफुल्ल बिल्लोर ने फ़ेसबुक पर एक इवेंट की जानकारी पोस्ट की है।
इस पोस्ट के अनुसार 14 फरवरी, 2019 को शाम 07:00 बजे से रात 10:00 बजे तक सिंगल लोगों को मुफ़्त में चाय पिलाई जाएगी।
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है।